क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICICI increases FD rate: आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज, जानिए कितना मिलेगा फायदा

Google Oneindia News

ICICI increases FD rate: देश के अग्रणी प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है। नई ब्याज दरों को 19 नवंबर 2022 से लागू कर दिया गया है। बैंक अब नई ब्याज दरों के लागू होने के बाद 7 दिन से 10 साल के लिए जमा फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्याज देने का ऐलान किया है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर न्यूनतम ब्याज दर 3.75 फीसदी से अधिकतम 6.50 फीसदी तक है। जबकि 1-3 साल की अवधि में अधिकतम 6.76 फीसदी तक ब्याज मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर एकाउंट रिस्टोर, मीम्स की बाढ़ आई, किसी ने खिलजी तो किसी ने बनाया शाहरुख खानइसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर एकाउंट रिस्टोर, मीम्स की बाढ़ आई, किसी ने खिलजी तो किसी ने बनाया शाहरुख खान

कितनी ब्याज मिलेगी

कितनी ब्याज मिलेगी

बैंक 7-29 दिन पर 3.75 फीसदी की ब्याज दे रहा है, जबकि 30-45 दिन की अवधि पर 4.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 46 से 60 दिन की अवधि पर ब्याज दर 5 फीसदी होगी। 61-90 दिन की अवधि पर ब्याज दर 5.25 फीसदी है। 91 से 184 दिन की अवधि पर ब्याज दर 5.75 फीसदी है। 185-270 दिन की अवधि पर ब्याज दर 6 फीसदी है। 271 दिन से एक साल से कम की अवधि पर ब्याज दर 6.25 फीसदी है। वहीं 1-3 साल की अवधि पर बैंक 6.75 फीसदी की ब्याज दे रहा है। बैंक की ओर से वादा किया गया है कि वह 3 साल एक दिन से 10 वर्ष की अवधि पर 6.50 फीसदी की ब्याज देगा।

16 नवंबर को भी की गई थी बढ़ोत्तरी

16 नवंबर को भी की गई थी बढ़ोत्तरी

इससे पहले बैंक ने 16 नवंबर 2022 को 2 करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी। बैंकर ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी। फिलहाल बैंक 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 दिन से 10 साल की अवधि पर 3-6.50 फीसदी की ब्याद मुहैया करा रहा है।

एचडीएफसी ने भी एफडी बढ़ाई ब्याज दर

एचडीएफसी ने भी एफडी बढ़ाई ब्याज दर

वहीं एचडीएफसी बैंक की बात करें तो 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 18 नवंबर 2022 से ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने 7 दिन से 10 साल की अवधि पर 3.75 फीसदी से 6.25 फीसदी की ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 फीसदी से 7 फीसदी की ब्याज दी जाएगी। बता दें कि बैंकों ने ब्याज दरों में पिछले कुछ समय में बढ़ोत्तरी की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बढ़ोत्तरी की है।

English summary
ICICI bank increases FD rate on amount above 2 crore rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X