क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Reliance Jio Fiber का बड़ा धमाका, उतारे 2 सबसे सस्ते प्लान, मात्र 199 रुपए में अनलिमिटेड डेटा

Google Oneindia News

Recommended Video

Reliance Jio Fiber Bonanza, Unlimited data in just Rs. 199 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने Jio Fiber कस्टमर्स के लिए दो सबसे सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। रिलायंस ने इन दोनों प्लान की कीमत बेहद कम रखी है, जिसे हर कोई आसानी से अफोर्ड कर सके। दरअसल हाल ही में रिलायंस ने जियो फाइबर के प्रीव्यू प्लान को बंद करने का ऐलान किया, जिसके बाद यूजर्स को सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 699 रुपए का रिचार्ज करवाना ही होगा। जियो ने ब्रॉडबैंड यूजर्स की नाराजगी को दूर करने के लिए दो सस्ते प्लान पेश किए, ताकि लोग आसानी से उसे रिचार्ज कर अपनी सर्विस को जारी रख सके।

बड़ी खबर: Jio यूजर्स को एक और झटका,Free कॉलिंग के बाद अब कंपनी ने बंद किया ये खास ऑफरबड़ी खबर: Jio यूजर्स को एक और झटका,Free कॉलिंग के बाद अब कंपनी ने बंद किया ये खास ऑफर

 Jio Fiber के दो सस्ते प्लान

Jio Fiber के दो सस्ते प्लान

रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर कस्टमर्स के लिए दो सस्ते प्लान पेश किए। कंपनी ने 199 और 351 रुपए के दो नए अफोर्डेबल प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। इस प्लान में ग्राहकों को डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग जैसी तमाम सुविधा मिलती है। इन दोनों प्लान में से 199 रुपए वाला प्लान वीकली प्लान है, जबकि 351 रुपए वाला प्लान मंथली है।

 199 रुपए के प्लान में क्या है खास

199 रुपए के प्लान में क्या है खास

वहीं 199 वाले प्लान में जियो फाइबर के यूजर्स को 100 MB प्रति सेकेंड की स्पीड मिलती है। यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 199 रुपए वाला प्रीपेड प्लान वाउचर हैष इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम दिया गया है। नए जियो फाइबर प्लान को DreamDTH ने रिपोर्ट किया है।

 351 रुपए वाले प्लान में क्या है खास

351 रुपए वाले प्लान में क्या है खास

जियो फाइबर के 351 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैधता 1 महीने की होगी। अगर वैलिडिटी के बीच में डेटा खत्म हो जाता है तो आपके इंटरनेट की स्पीड घटाकर 1 एमबीपीएस कर दिया जाएगा। डेटा के साथ-साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

खत्म किया प्रीव्यू प्लान

खत्म किया प्रीव्यू प्लान


गौरतलब है कि रिलायंस ने हाल ही में जियो फाइबर प्रीव्यू प्लान को खत्म कर दिया या है। कंपनी ने Jio Fiber प्रीव्यू ऑफर अब नए कस्टमर्स के लिए खत्म कर दिया है। वहीं जो यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें धीरे-धीरे पेड प्लान पर शिफ्ट किया जा रहा है। कंपनी ने लॉन्चिंग प्लान के तौर पर इसे पेश किया था, जिसमें यूजर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस मिली। कंपनी ने प्रीव्यू सर्विस को नए यूजर्स के लिए खत्म कर दिया, जिस के बाद नए जियो यूजर्स 699 रुपयेए का भुगतान करके ही जियो फाइबर का लुत्फ उठा सकते हैं। कंपनी के पास 699 रुपए वाले ब्रोंज प्लान के अलावा 849 रुपए वाला सिल्वर प्लान, 1,299 रुपए का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपए का डायमंड प्लान, 3,999 रुपए का प्लैटिनम प्लान और 8,499 रुपयए का टाइटेनियम प्लान है।

Comments
English summary
Reliance Jio has introduced two new prepaid plans for its Jio Fiber broadband. The new Jio Fiber plans are also the cheapest ones introduced so far.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X