क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold-Silver Rate: शेयर बाजार के चमकते ही सोने ने लगाई ऊंची छलांग, चांदी में 1354 रु की तेजी

Gold Rate: शेयर बाजार के चमकते ही सोने ने लगाई बड़ी छलांग, चांदी में 1354 रु की तेजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Gold-Silver Rate on 21st January 2021. शेयर बाजार( Share Market) के लिए 21 जनवरी का दिन बेहद खास है। आज शेयर मार्केट ने नया इतिहास रच दिया। आज सेंसेक्स( Sensex) ने 50000 के आंकड़े को पार कर दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50000 के आंकड़े को पार कर लिया । शेयर बाजार में तेजी का आसर सर्राफा बाजार में भी देखने को मिली। सोने-चांदी( Gold-Silver Rate) में बड़ी तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत( Gold Rate) एक बार फिर से तेजी की ओर बढ़त हुए 50 हजार के आंकड़े को छूने के लिए बढ़ रही है। वहीं चांदी की कीमत( silver Rate ) में 1354 रुपए की तेजी आई है।

Gold Price: फिर धड़ाम हुआ सोना,खरीदारी से पहले जानें सोने-चांदी का ताजा भावGold Price: फिर धड़ाम हुआ सोना,खरीदारी से पहले जानें सोने-चांदी का ताजा भाव

 सोना फिर से चमका

सोना फिर से चमका

Gold Price Today 21st January 2021. गुरुवार को सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। सोना आज फिर से महंगा हो गया। जहां एक और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली रही है तो वहीं सोने की चमक बढ़ती जा रही है। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 452 रुपए की तेजी के साथ 49714 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला।

चांदी की कीमत में 1354 रुपए की तेजी

चांदी की कीमत में 1354 रुपए की तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत( silver Rate) में भी बड़ी तेजी आई। 21 जनवरी को चांदी के हाजिर भाव में 1354 रुप का बड़ा उछाल देखने को मिली। सर्राफा बाजार खुलते ही चांदी के भाव में 1354 रुपए क उछाल आया और चांदी का भाव 67342 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा सोने-चांदी के आज के रेट पर नजर डाले तो वो कुछ इस तरह से हैं।

 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने का भाव

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी आज के सोने-चांदी के रेट पर नजर डाले तो 999 फीसदी शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 49714 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 49515 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव आज 45538 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 37286 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अगर चांदी की कीमत पर नजर डाले तो आज चांदी की कीमत 67342 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

 20 जनवरी को सोने-चांदी की कीमत पर एक नजर

20 जनवरी को सोने-चांदी की कीमत पर एक नजर

बुधवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। सोना एक बार फिर से चमक उठा। सोने की कीमत आज तेजी के साथ बढ़कर 49115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी( gold and silver prices) दोनों में तेजी आई। MCX पर सोने के भाव पर नजर डाले तो आज फरवरी डिलीवरी वाले सोने के फ्यूचर रेट( Gold futures Rate) में 0.27% की तेजी आई और भाव बढ़कर 49115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

शेयर बजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 50000 के पार

शेयर बजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 50000 के पार

सेंसेक्स( Sensex) ने आज इतिहास रच दिया। आज पहली बार इसने 50000 के जदुई आंकड़े को पार कर गया। कोरोना वायरस(Coronavirus) और लॉकडाउन ( Lockdown) के कारण शेयर बाजार को बारी नुकसान हुआ था और BE का सेंसेक्स 26000 के भी नीचे आ गया, लेकिन 10 महीनों के बाद आज सेंसेक्स ने नय कीर्तिमान रच दिया है। मार्च 2020 में सेंसेक्स 25981 अंकों पर लुढ़क गया था। आज 21 जनवरी 2021 को ये आंकड़ा 50000 को पर कर चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी आई।

 2021 में कैसा रहेगा सोने का हाल

2021 में कैसा रहेगा सोने का हाल

Gold Price in 2021. साल 2021 में सोने की कीमत में बड़ी तेजी आने की उम्मीद है। आर्थिक जानकारों के मुताबिक 2021 में सोने की कीमत बढ़ेगी। इस साल सोने की कीमत 63000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इस साल सोने में शानदार तेजी आने की संभावना है।ऐसे में अगर आप सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पास अच्छा मौका है। आपको अगले साल बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक साल 2021 में सोने की कीमत में शानदार तेजी आएगी। ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते बाजार जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस साल सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है।

<strong> काम की खबर: ट्रैफिक रूल तोड़ना अब पड़ेगा भारी, इंश्योरेंस के लिए करना होगा अधिक भुगतान</strong> काम की खबर: ट्रैफिक रूल तोड़ना अब पड़ेगा भारी, इंश्योरेंस के लिए करना होगा अधिक भुगतान

English summary
Gold Rate Todays: Big Hike in Gold prices after Share Market at Record High, crossed 50000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X