Gold Rate: 5500 रुपए सस्ता हुआ सोना, करवा चौथ 2020 पर जानें कैसा रहेगा गोल्ड रेट
नई दिल्ली। Gold Rate on Karva Chauth 2020. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का मौसम त्योहारों का होता है। दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली,वेडिंग सीजन आदि, एक के बाद एक त्योहार आते हैं। इस दौरान सोने की मांग में तेजी आ जाती है। लोग सोने की बढ़ चढ़ कर खरीदारी करते हैं। सोने की मांग में तेजी के कारण उसकी कीमत पर भी असर पड़ता है। 4 नवंबर को करवा चौथ( Karva Chauth 2020) है। इस मौके पर पति अपनी पत्नियों को तोहफे में सोने-चांदी के गहने देते हैं। ऐसे में खरीदारी से पहले जानना जरूरी है कि करवा चौथ पर सोने का हाल कैसा रहेगा।
Gold offer: सिर्फ 1 रुपए में खरीदें 24 कैरेट शुद्ध सोना, जानें क्या है ऑफर

सोने की कीमत
4 नवंबर को करवा चौथ है। करवा चौथ समते फेस्टिव सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है। सोने की मांग के कारण कीमत में तेजी आ जाता है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण लोगों की खरीदने की क्षमता प्रभावित हुई है। सोने की मांग में तेजी की उम्मीद के बीच सोने की कीमत में में बहुत अंतर आने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है और लोगों की खरीदने की क्षमता घटी है। ऐसे में मांग में बहुत तेजी आने की उम्मीद कम ही है।

12422 रुपए महंगा हुआ सोना
पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की मांग में तेजी आई है। सोना 12422 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। पिछले साल जहां सोना 38390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं आज सोने की कीमत 50000 रुपए के पार पहुंच गई है। हालांकि सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5500 रुपए नीचे खिसक गया है। 7 अगस्त को सोना अपने अपने उच्चतम स्तर से 5500 रुपए नीचे गिर गया। सोने की कीमत 50812 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है।अगर मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो करवा चौथ के दिन सोने की कीमत 50000 रुपए से 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है।

एक नजर सोने की कीमत पर
अगर पिछले तीन सालों में सोने की कीमत पर नजर डाले तो साल 2017 के अक्टूबर में सोने की कीमत 30555 रुपर प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं अक्टूबर 2018 में सोने की कीमत 32035 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं अक्टूबर 2019 में सोने की कीमत 38390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अक्टूबर 2020 में सोने की कीमत 50812 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब रहा। इस साल की कीमत तुलना करें तो जनवरी से लेकर अक्टूबर के बीच सोने की कीमत में 27 फीसदी तक की तेजी आ गई है। वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2020 में जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब आरबीआई ने 12.1 टन सोने की बिक्री की है।

2008 से भी कम बिक्री की आशंका
मेटल्स फोकस लिमिटेड में कंसल्टेंट चिराग सेठ की माने तो इस साल सोने की ब्रिकी 12 सालों में सबसे कम रहने की आशंका है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि इस साल पेस्टिवल सीजन में सोने की बिक्री साल 2008 के बाद सबसे कम रहने का अनुमान है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में सोने की मांग अधिक रहने का अनुमान है। शहरों में लोगों की नौकरियों और सैलरी पर संकट मंडराया है, जिसकी वजह से लोगों की मांग में कमी आई है और लोग सोना कम खरीद रहे हैं।