क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lalit Modi: 'ये सेवानिवृत्त होने का वक्त...' कहकर ललित मोदी ने बेटे रुचिर को सौंपी 4555 करोड़ की संपत्ति

Lalit Modi' son Ruchir Modi: रुचिर मोदी ने लंदन से बिजनस मैनेंजमेंट में स्नातक किया है, वो अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।

Google Oneindia News

Lalit Modi son Ruchir Modi

Lalit Modi' son Ruchir Modi Profile: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। पहले उन्हें कोरोना हुआ था, उसके बाद उन्हें इंफ्लुएंजा और निमोनिया जैसी बीमारियों ने घेर लिया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उन्होंने इसी दौरान एक बहुत बड़ा फैसला करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपने बेटे रुचिर मोदी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उसके हाथों में 4500 करोड़ के 'केके मोदी फैमिली ट्रस्ट' की कमान दे दी है। ललित मोदी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताई है।

ललित मोदी ने किया बड़ा ऐलान

ललित मोदी ने किया बड़ा ऐलान

अपने फैसले के साथ ही ललित मोदी ने ये भी बताया कि 'उन्होंने ये फैसला अपनी बेटी आलिया से बात करने के बाद लिया है।' ललित मोदी के अचानक इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। लोग रुचिर मोदी के बारे में सर्च करने लगे।

Jaipur: जानिए जयपुर का अर्थ? 'पिंकसिटी' के बारे में 10 अनोखी बातें

रुचिर मोदी की उम्र मात्र 28 साल है

रुचिर मोदी की उम्र मात्र 28 साल है

आपको बता दें कि रुचिर मोदी की उम्र मात्र 28 साल है और वो पहले से ही केके मोदी ग्रुप की ही Modi Enterprises, Godfrey Phillips India Ltd, Modicare, KK Modi Group के डायरेक्टर हैं और इस वक्त कंपनी से जुड़े कई मेगा प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं।

Shaddi.com: बहुत हसीन हैं Anupam Mittal की पत्नी आंचल कुमार

अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन

अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन

उन्होंने लंदन से बिजनस मैनेंजमेंट में स्नातक किया है। अपने पापा की ही तरह क्रिकेट से मोहब्बत करने वाले रुचिर अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।

' ये सेवानिवृत्त होने और आगे बढ़ने का समय है'

आपको बता दें कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' ये सेवानिवृत्त होने और आगे बढ़ने का समय है इसलिए ये सब मैं अब अपने बच्चों को सौंप रहा हूं। '

लंदन में भी अरबों की संपत्ति

लंदन में भी अरबों की संपत्ति

गौरतलब है कि टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते ललित मोदी साल 2010 से ही भारत से फरार हैं और लंदन में रह रहे हैं। लंदन में भी उनके पास अरबों की संपत्ति हैं।

9 साल बड़ी मीनल से शादी की थी

मालूम हो कि ललित मोदी ने अपने से 9 साल बड़ी मीनल से शादी की थी, ये ललित की पहली और मीनल की दूसरी शादी थी। मीनल से ललित से पहले नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से शादी की थी, जिनसे दोनों को एक बेटी करीमा है। लेकिन दोनों के तलाक के बाद मीनाल और ललित में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

दो बच्चे रुचिर और आलिया

ललित ने मीनाल से 17 अक्टूबर 1991 में शादी की थी, मीनाल और ललित को शादी से दो बच्चे रुचिर और आलिया हैं। ललित मोदी ने ही बेटी करीमा की शादी डाबर ग्रुप के गौरव वर्मन से करवाई थी।

2018 में हुई थी मीनाल की मौत

हालांकि दिसंबर 2018 में कैंसर के कारण मीनाल मोदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था तो वहीं पिछले साल ललित मोदी की बेटी की शादी कैलिफोर्निया के रहने वाले ब्रेट कार्लसन से हुई है,आलिया भी मोदी डिजाइन कंसल्टेंसी कंपनी की फाउंडर हैं।

Shark Tank India : 'कोहली के आगे किसी की औकात नहीं...' BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासाShark Tank India : 'कोहली के आगे किसी की औकात नहीं...' BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा

Recommended Video

Who is Ruchir Modi जिसे IPL Founder Lalit Modi ने बनाया अपना उत्ताधिकारी | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Former IPL Chairman Lalit Modi announced his son Ruchir Modi as his successor beneficiary from his family’s side in the KK Modi Family Trust with immediate effect.its worth 4555 crores, Read his Profile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X