क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flight Ticket Offer: इंडिगो और SpiceJet की फ्लाइट टिकटों पर भारी छूट, एयरलाइंस ने बढ़ाई ऑफर की डेट

Flight Ticket Offer: इंडिगो और SpiceJet की फ्लाइट टिकटों पर भारी छूट, एयरलाइंस ने बढ़ाई ऑफर की डेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Flight Ticket Offer. अगर आप घूमने की या आने वाले कुछ दिनों में सफर की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट टिकट पर भारी छूट के साथ सेल की शुरुआत की है। लोगों के उत्साह और डिमांड को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने अपने विमान कंपनियों ने ऑफर की डेट को बड़ा दिया है। इंडिगो( Indigo) और स्पाइसजेट(SpiceJet) के साथ एयर एशिया इंडिया( Air Aisa India) ने भी अपने स्पेशल सेल( Special Sale) की डेडलाइन बढ़ा दी है।

काम की खबर: ट्रैफिक रूल तोड़ना अब पड़ेगा भारी, इंश्योरेंस के लिए करना होगा अधिक भुगतानकाम की खबर: ट्रैफिक रूल तोड़ना अब पड़ेगा भारी, इंश्योरेंस के लिए करना होगा अधिक भुगतान

 बढ़ाई स्पेशल सेल की डेडलाइन

बढ़ाई स्पेशल सेल की डेडलाइन

अगर आप अगले कुछ दिनों में सफर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपक लिए अच्छी खबर है। लो कॉस्ट एयरलाइन्स कंपनियों ने स्पेशल सेल पेश किया है। इस सेल के तहत आप 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच सफर करने के लिए विमान टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इंडिगो ने इस सेल के तहत कुछ चुनिंदा सेक्टर में नॉन स्टॉप घरेलू उड़ानों के लिए ये ऑफर पेश किया है। इंडिगो( IndiGo) के बिग फैट सेल ऑफर के तहत लोगों को 877 रुपए में प्लाइट से सफर करने का मौका मिल रहा रहा है। एयरलाइंस ने इस सल की डेडलाइन को बढ़कर 24 जनवरी 2021 कर दिया है।

 स्पाइसजेट और एयर एशिया इंडिया ने भी बढ़ाई डेडलाइन

स्पाइसजेट और एयर एशिया इंडिया ने भी बढ़ाई डेडलाइन

इंडिगो( IndiGo) के अलावा स्पाइसजेट( SpiceJet) और एयर एशिया इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए ऑफर पेश किया है और उसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया है। एयर एशिया इंडिया और स्पाइसजेट ने लोगों को 899 के ऑल इन्क्लूसिव फेयर के साथ फ्लाइट टिकट का ऑफर दिया है, जिसके तहत लोग अप्रैल से सितंबर के बीच सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही स्पाइसजेट ने यात्रियों को 1000 प्रति ग्राहक प्रति फ्लाइट के हिसाब के वाउचर देने की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने अपने बुक बेफिकर सेल (Book Befikar Sale) की आखिरी तारीख को अब बढ़ा दिया है। अब आप 22 जनवरी तक इस ऑफर क तहत टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

 टिकट कैंसिल करने पर लगेगा चार्ज

टिकट कैंसिल करने पर लगेगा चार्ज

इंडिगो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते। ऑफर के तहत बुक टिकट को आप दूसरे से बदल नहीं सकते और यह इनकैशेबल भी नहीं है। अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको 500 रुपए प्रति यात्री प्रति चार्ज लगेगा। ऑफर अवधि में सफर की तारीख बदलने पर 500 रुपए प्रति यात्री प्रति चार्ज लगेगा। इंडिगो के इस ठफर में लोगों को कैशबैक की भी सुविधा मिल रही है।

 12 फीसदी तक मिलेगा कैशबैक

12 फीसदी तक मिलेगा कैशबैक

अगर आप इंडिगो के विमान में इस ऑफर के तहत टिकट बुक करते हैं और इंडसइंड बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 12 प्रतिशत कैशबैक या अधिकतम 5,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर HSBC क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक या अधिकतम 750 रुपए का कैसबैक मिलेगा। वहीं स्पाइसजेट के ऑफर क साथ यूजर्स को 1000 रुपए का टिकट वाउचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल वो 28 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं।

Comments
English summary
Flight Ticket Offer: IndiGo, SpiceJet extend special sales to bolster demand in lean travel season.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X