क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अच्‍छे नहीं बुरे दिन आने वाले हैं: महंगाई दर बढ़ी- दाल, दूध, प्‍याज, फल और सब्‍जी महंगे

Google Oneindia News

Expensive food items push inflation to 6.01% in May
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। थोक मूल्य आधारित महंगाई दर मई में पांच महीने के उच्चस्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई। अप्रैल में यह 5.20 प्रतिशत थी। महंगाई दर में यह वृद्धि खाद्य और ईंधन कीमतों में तीव्र उछाल के कारण हुई है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े में सामने आई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, ईंधन और बिजली की महंगाई दर, डीजल कीमतों में 14.21 प्रतिशत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन महीने में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 10.53 प्रतिशत हो गई। पेट्रोल की कीमत 12.28 प्रतिशत बढ़ गई।

खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.50 प्रतिशत हो गई। आलू की कीमत में 31.44 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। फल वर्ष दर वर्ष आधार पर 19.40 प्रतिशत महंगे हो गए, जबकि दूध की कीमत में 9.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मार्च महीने की महंगाई दर के आकड़े को सुधार कर छह प्रतिशत किया गया है, जबकि इसके पहले इसे 5.70 प्रतिशत बताया गया था। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा पिछले सप्ताह जारी आंकड़े के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीबीआई) के रूप में मापी जाने वाली खुदरा महंगाई दर मई में 8.28 प्रतिशत दर्ज की गई है।

अन्य प्राथमिक वस्तुओं में मसाले, समुद्री मछली, उड़द व मसूर की कीमतों में 3.3 प्रतिशत, चावल व मूंग में 2-2 प्रतिशत और दूध, जौ, पोर्क, मटन व अरहर की कीमत में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई। हालांकि इस दौरान मक्के की कीमत में 5 प्रतिशत, गेहूं व रागी में 2.2 प्रतिशत और अंडा, ज्वार व चना की कीमतों में 1-1 प्रतिशत की कमी आई। गैर खाद्य वस्तुओं में ग्वार सीड 13 प्रतिशत, सोयाबीन 10 प्रतिशत, नारियल 8 प्रतिशत, तंबाकू 7 प्रतिशत, कच्चा जूट 5 प्रतिशत, कच्चा रेशम 3 प्रतिशत, मेस्ता 2 प्रतिशत और मूंगफली, कच्चा कपास व बिनौला में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई।

मार्च के लिए थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों को संशोधित कर 6 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 5.70 प्रतिशत था। प्याज की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। खबरों के मुताबिक सोमवार से नासिक मंडी में प्याज की खरीद-बिक्री व्यापापरियों ने बंद कर दी है। ऐसा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर किया गया है। मजदूरों की मांग है कि लोडिंग-अनलोडिंग प्रति 100 किलो का रेट है, उसे 2 रुपए 5 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपए 16 पैसे किया जाए। साथ ही तौलने की कीमत भी 2 रुपए 86 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपए 68 पैसे करने की मांग मजदूर कर रहे हैं।

Comments
English summary

 Rising prices of food and beverages like coffee, tea, poultry, fish and vegetables pushed up inflation to 5-month high of 6.01 per cent in May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X