क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगा होगा ATM इस्‍तेमाल, RBI के नए आदेश से बढ़ेगा चार्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हम में से अधिकांश लोग अब एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। एटीएम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ये खबर बेहद खास हैं, क्योंकि जल्द ही आप पर एटीएम ट्रांजेक्शन का बोझ बढ़ने वाला है। एटीएम चार्ज का बोझ आरबीआई के हालिया आदेश की वजह से एटीएम चार्ज बढ़ने की पूरी उम्मीद हैं, हालांकि अभी बैंक की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन एटीएम अपग्रेड की भरपाई करने के लिए एटीएम चार्ज बढ़ाने की मांग की गई है। दरअसल हाल ही में रिजर्व बैंक ने ATM अपग्रेडेशन को लेकर निर्देश दिए हैं, जिसके बाद एटीएम चार्ज बढ़ने की उम्मीद है।

 महंगा होगा ATM ट्रांजेक्शन

महंगा होगा ATM ट्रांजेक्शन

हाल में एटीएम के जरिए हो रही धोखाधड़ी और हैकिंग की वजह से आरबीआई ने सभी बैंकों को एटीएम अपग्रेडेशन के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने इसकी समय सीमा भी तय कर दी हैं। यह डेडलाइन 6 चरणों में बंटी हुई है जो अगस्‍त 2018 से शुरू होकर जून 2019 को खत्‍म होगा। मतलब जून 2019 तक हर बैंक को अपने ATM अपग्रेडेशन का काम पूरा करना होगा। आरबीआई के इस निर्देश को लेकर एटीएम इंडस्‍ट्री का कहना है कि उसकी लागत बढ़ जाएगी। अगर लागत बढ़ेगी तो इसकी भरपाई के लिए इंडस्‍ट्री ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की मांग रख दी है।

आरबीआई के आदेश से बढ़ेगा ATM चार्ज

आरबीआई के आदेश से बढ़ेगा ATM चार्ज

कन्‍फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्‍ट्री का कहना है कि एटीएम इंडस्‍ट्री पहले से घाटे में चल रही है। ऐसे में ATM अपग्रेडेशन करने से लागत बढ़ जाएगी। लागत की भगपाई करने के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन फीस बढ़ाया जाए। इंडस्ट्री का कहना है कि एटीएम अपग्रेडेशन से उनकी लागत कम 25 फीसदी बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं इस अपग्रेशन के बाद बैंकों भी अपनी सर्विस महंगी करेंगे क्‍योंकि उनकी ऑपरेशनल कॉस्‍ट भी 40 फीसदी बढ़ जाएगी। इंडस्ट्री का कहना है कि एटीएम के फी स्‍ट्रक्‍चर को उचित बनाने के लिए तत्‍काल रूप से नियामकीय हस्‍तक्षेप किया जाए। ऐसे में माना जा रहा है बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ाए जा सकते हैं या फिर फ्री ट्रांजेक्शन को कम किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे 5 से घटाकर 3 किया जा सकता है।

 कैसे पड़ेगा आप पर असर

कैसे पड़ेगा आप पर असर

आपको एटीएम ट्रांजेक्शन फीस के तौर पर 15 रुपए और नॉन-कैश ट्रान्‍जेक्‍शंस फीस 5 रुपए है। ये फीस साल 02012 में तय की गई थी, जो अब तक बदला नहीं है। लेकिन एटीएम अपग्रेशन के बाद एटीएम चार्ज बढ़ेगा या फिर फ्री ट्रांजेक्शन कम किया जा सकता है। दरअसल देश में कई एटीएम ऐसे हैं, जिसमें अभी भी विंडोज XP या अन्‍य अनसपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चल रहे हैं, इस सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया गया है, जिसकी वजह से एटीएम सिक्‍योरिटी पर खतरा है। इसी को देखते हुए आरबीआई ने एटीएम के अपग्रेडेशन के निर्देश दिए।

Comments
English summary
Amid growing clamour from banks to charge customers for transactions at ATMs to make them economically viable, RBI Deputy Governor KC Chakrabarty today said the regulator will have no objections if the lenders charge "reasonable fee" for such services.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X