
7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी, मिलेगा मोटा एरियर
नई दिल्ली। केंद्र सरकार को जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार है, वहीं उत्तराखंड सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला दिया है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है।

DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। डीए बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी के ऐलान से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसका लाभ प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ सवा लाख पेंशनधारकों को भी मिलेगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए जून की सैलरी में मिलेगा।

कितना बढ़ा DA
उत्तराखंड सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इन कर्मचारियों को 31 के बजाए 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। जून की सैलरी से बढ़ो हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से सैलरी मिलेगी।

नकद में एरियर का भुगतान
वहीं ये भी कहा जा रहा है कि 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक के एरियर का भुगतान नकद में किया जाएगा। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का भी ध्यान रखा है, जिन्हें छठे वेतनमान के तहत सैलरी मिल रही है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, अब उन्हें 203 प्रतिशत डीए मिलेगा, जबकि पाचवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के डीए में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 381 प्रतिशत डीए मिलेगा।
VIDEO: जयमाला की जगह दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाए जहरीले सांप, दिया खास संदेश