क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन 15 फीचर्स की वजह से है 50 रुपए के नोट की कीमत

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

Recommended Video

RBI to release new 50 Rs note soon, check out here special feature of new note । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपए का नोट जारी करने का ऐलान कर दिया है। केन्द्रीय बैंक ने 50 रुपए के नोट की नमूना कॉपी भी जारी कर दी है और साथ ही उसके फीचर्स भी बता दिए हैं। जल्द ही यह नया नोट बाजार में आ जाएगा, जिससे छोटे नोटों की दिक्कत खत्म होगी।

ये हैं इस नोट की नई बातें

ये हैं इस नोट की नई बातें

50 रुपए के इस नोट की सबसे खास बात यह है कि यह नोट हल्के फिरोजी रंग का होगा और इसमें हम्पी की तस्वीर होगी। RBI ने यह भी साफ किया है कि पुराने 50 के नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे। आइए जानते हैं 50 रुपए के इस नए नोट के बारे में 15 खास बातें। या यूं कहें कि इस नए नोट के 15 खास फीचर्स।

1- पारदर्शी 50 का अंक

1- पारदर्शी 50 का अंक

नए 50 रुपए के नोट में सामने की तरफ 50 रुपए का अंक उस स्थान पर भी दिखाया गया है, जो तब दिखेगा जब आप नोट को रोशनी की ओर कर के देखेंगे। इसी जगह पर महात्मा गांधी की तस्वीर भी दिखेगी।

2- देवनागरी में 50

2- देवनागरी में 50

इस नए नोट में सामने की तरफ देवनागरी में भी 50 का अंक लिखा है।

3- महात्मा गांधी की तस्वीर

3- महात्मा गांधी की तस्वीर

सामने की ओर 50 रुपए के नोट में बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है।

4- माइक्रो लेटर्स

4- माइक्रो लेटर्स

50 रुपए के इस नोट में अलग-अलग जगह RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा हुआ है। ये सभी काफी छोटे-छोटे लिखे हुए हैं, जो लेंस के बिना नहीं दिख पाएंगे।

5- भारत और RBI लिखा हुआ सुरक्षा धागा

5- भारत और RBI लिखा हुआ सुरक्षा धागा

नोट में अन्य सभी नोटों की तरह सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और RBI लिखा हुआ है। यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है।

6- RBI की सील

6- RBI की सील

सामने की तरफ 50 रुपए के नए नोट में बीच में गारंटी क्लॉज, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, वादे का क्लॉज और भारतीय रिजर्व बैंक की सील है।

7- अशोक स्तंभ

7- अशोक स्तंभ

50 रुपए के इस नोट में सामने की तरफ दाईं ओर अशोक स्तंभ का चिन्ह है।

8- 50 रुपए का वाटरमार्क

8- 50 रुपए का वाटरमार्क

इस नोट में महात्मा गांधी के चित्र के बगल में 50 रुपए का वाटरमार्क भी है।

9- नंबर पैनल

9- नंबर पैनल

नोट में कुल 9 अंकों का नंबर पैनल है। यह नंबर पैन 3 और 6 के समूह में बंटा हुआ है। बाईं ओर से दाईं ओर तक यह नंबर पैनल आकार के हिसाब से बढ़ते हुए क्रम में है, जैसा की तस्वीर में भी दिखाया गया है।

10- छपाई का वर्ष

10- छपाई का वर्ष

नोट की छपाई का वर्ष पीछे तरफ बाईं ओर को लिखा हुआ है। छपाई के वर्ष के नीचे ही हिंदी में 'पाचस रुपये' लिखा हुआ है।

11- स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन

11- स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन

पीछे की तरफ 50 रुपए के इस नोट में बाईं ओर नीचे की तरफ स्वच्छ भारत का लोगो या यानी गांधी जी का चश्मा भी बना हुआ है, जिसमें स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। इसके नीचे स्वच्छ भारत का स्लोगन 'एक कदम स्वच्छता की ओर' लिखा हुआ है, जिसके नीचे भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।

12- भाषाओं की लिस्ट

12- भाषाओं की लिस्ट

इसमें भाषाओं की एक लिस्ट भी दी गई है, जो नोट के पीछे वाले हिस्से में है। यहां कुल 15 भाषाओं में 'पचास रुपये' लिखा हुआ है, जिसमें हिंदी नहीं है। इस तरह नोट पर कुल 16 भाषाओं में 'पचास रुपये' लिखा हुआ है।

13- हम्पी की आकृति

13- हम्पी की आकृति

50 रुपए के इस नोट में पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी की आकृति है। इस नोट पर पहली बार इस आकृति को छापा गया है।

14- देवनागरी में 50

14- देवनागरी में 50

जिस तरह नोट के सामने वाले हिस्से में देवनागरी में ५० (50) लिखा है, उसी तरह नोट के पिछले हिस्से में भी देवनागरी में ५० लिखा हुआ है।

15- 66 मिमी. चौड़ा, 135 मिमी. लंबा

15- 66 मिमी. चौड़ा, 135 मिमी. लंबा

इस नोट की लंबाई 135 मिलीमीटर है, जबकि चौड़ाई 66 मिलीमीटर है।

Comments
English summary
15 features of new note of rupees 50
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X