बुलंदशहर में दो और मिले COVID-19 पॉजिटिव, सीजफायर कंपनी के कर्मचारी के संपर्क में आए थे
बुलंदशहर। लॉकडाउन का आज आठवां दिन है और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। आपकों बता दें कि नोएडा के सेक्टर-135 में स्थित सीजफायर कंपनी से जुड़े लोगों से प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

नोएडा के सीजफायर कंपनी में ऑडिटर के संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले सिकंद्राबाद के वीरखेड़ा गांव निवासी कर्मचारी के परिवार में भी संक्रमण फ़ैल गया है। युवक की मां और पत्नी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बात की पुष्टि बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी ने की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को कोविड-1 सुविधा के साथ खुर्जा के एल-1 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
सभी को किया गया क्वारंटाइन
सीएमओ ने बताया कि पहले मरीज के संक्रमित पाए जाने के बाद ही परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में दो लोगों की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि एहतियातन निगेटिव पाए गए लोगों को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
नोएडा में सर्वाधिक 38 मरीज
गौरतलब है कि नोएडा में मिले 38 मरीजों में से अधिकतर सीजफायर कंपनी के कर्मचारी हैं। बता दें, मंगलवार को जिले के नए डीएम सुहास एलवाई ने सीज फायर कंपनी को सील करते हुए विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, नोएडा के अलावा मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, पीलीभीत व वाराणसी में दो- दो और मुरादाबाद लखीमपुर खीरी, कानपुर, शामली, जौनपुर और बागपत में एक-एक मरीज पाया गया है। वहीं, अच्छी खबर ये है कि अभी तक कोरोना पॉजिटिव 17 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है।
आगरा: प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर में मिला कोरोना पॉजिटिव, केस छिपाने के आरोप में दर्ज हुई FIR