बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से मिला इंस्पेक्टर सुबोध का सरकारी मोबाइल

Google Oneindia News

Bulandshahr News, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को भड़की हिंसा और इंस्पेक्टर सुंबोध कुमार की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी टीम ने रविवार को मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का सरकारी मोबाइल बरामद कर लिया है। बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का मोबाइल फोन घटना वाले दिन से गायब था।

3 दिसंबर को भड़की थी हिंसा

3 दिसंबर को भड़की थी हिंसा

बता दें कि स्याना के चिंगरावठी गांव में गोकशी को लेकर 3 दिसंबर 2018 को हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में एसआई सुभाष चंद्र ने 27 लोगों को नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्याना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं हिंसा के 25 दिन बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर के हत्यारे प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्य आरोपी के घर से मोबाइल बरामद

मुख्य आरोपी के घर से मोबाइल बरामद

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी प्रशांत नट पुत्र सुरेंद्र नट निवासी ग्राम चिंगरावटी के घर की तलाशी के लिए एसआईटी की टीम ने सर्च वारण्ट माननीय न्यायालय से प्राप्त कर आरोपी प्रशांत नट के घर की तलाशी ली। प्रशांत नट के घऱ से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। जिसमें मृतक इंसपेक्टर सुबोध कुमार का सरकारी मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

प्रशांत 'नट' कई मामलों में जा चुका है जेल

प्रशांत 'नट' कई मामलों में जा चुका है जेल

बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत 'नट' कई मामलों में जेल जा चुका है। प्रशांत को दिल्ली पुलिस ने एक बार अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज था। बता दें कि प्रशांत के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या की कोशिश समेत अन्य कई मामले दर्ज है। इतना ही नहीं प्रशांत जिले के एक बड़े अपराधी का शार्प शूटर भी रह चुका है।

शराब माफियाओं से थे संबंध

शराब माफियाओं से थे संबंध

प्रशांत 'नट' के संबंध शराब तस्करों के साथ भी थे। इंस्पेक्टकर ने इनमें से कुछ आरोपियो को हिदायत भी दी थी। शायद इस वजह से प्रशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। इस बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है।

English summary
Bulandshahr violence: SIT recovered inspector Subodh Kumar mobile phone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X