बदायूं न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

up news: बदायूं में चूहे की हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज, पोस्टमार्टम में आ रही यह दिक्कत

Google Oneindia News

आजतक आपने शेर, चीता, हिरण या अन्य जंगली जानवरों को मारने पर लोगों को सजा होते देखी होगी। जैसे अगर सलमान खान का ही उदहारण लिया जाए, तो उन्हें काले हिरण के शिकार के आरोप में ही इतने पापड़ बेलने पड़ गए थे, परन्तु आज उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में चूहे की हत्या का मुकदमा दर करवाया है। यही नहीं पुलिस ने भी आरोपी को हिरासत में ले लिया है और चूहे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी चल रही है।

up news: Rat murder case registered in Badaun, this problem is coming in postmortem

नाले में कूदकर बचाई चूहे की जान
दरअसल, बदायूं शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधी और फिर रस्सी का दूसरा सिरा पत्थर के टुकड़े से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। यह घटनाक्रम देख रहे विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला, लेकिन अफ़सोस कि कुछ देर बाद ही चूहे की मौत हो गई।

"जो कर मिले कर लेना"
उधर विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेग। जो कर मिले कर लेना। क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया, जिसमें वह अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है। वह इसी इलाके का रहने वाला है और मिट्टी के बर्तन व दीये आदि बनाने का काम करता है। इस पर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं चूहे के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बता दें की विकेन्द्र एक पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष भी हैं।

up news: Rat murder case registered in Badaun, this problem is coming in postmortem

यह फंसा पोस्टमार्टम में पेंच
मामले की तहरीर में विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने चूहे के शव को सील कर दिया। वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। इधर, नौबत चूहे के शव के पोस्टमार्टम की आई तो बदायूं के पशु चिकित्सालय में तैनात स्टाफ ने संसाधनों के अभाव का हवाला देते हुए उसका पोस्टमार्टम बरेली आईवीआरआई कराने का सुझाव लिखित में दिया। फिलहाल पुलिस मृत चूहे को बरेली ले जाने की तैयारी में है। विकेंद्र ने बताया की पुलिस अभी अपनी प्रक्रिया में लगी हुई है। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी चूहे के पोस्टमार्टम में असमर्थता जता रहे हैं। वही वादी का कहना है कि इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए, फिलहाल उसके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गई है। अगर वादी कहेगा तो चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा।

Badaun: सपा नेता सर्वेश यादव की दो करोड़ 45 लाख की संपत्ति सील, प्रशासन ने मकान पर लगाया तालाBadaun: सपा नेता सर्वेश यादव की दो करोड़ 45 लाख की संपत्ति सील, प्रशासन ने मकान पर लगाया ताला

English summary
up news: Rat murder case registered in Badaun, this problem is coming in postmortem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X