क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YouTuber दादी गंगाव्वा का फर्स्ट टाइम फ्लाइट एक्सपीरियंस हुआ वायरल, 60 लाख लोग देख चुके हैं ये Video

YouTuber दादी गंगाव्वा मिल्कुरी ने पहली बार की फ्लाइट सफर किया। सोशल मीडिया पर उनका Video वायरल हो रहा है जिसमें वो मजेदार रिएक्‍शन देती हुई नजर आ रही हैं।

Google Oneindia News
Gangavva

यूट्यूब पर अपने मजेदार वीडियो से फेमस हुई दादी गंगाव्‍वा मिल्‍कुरी को कौन नहीं जाना है। गंगाव्‍वा हैदराबाद से कई किलोमीटर की दूरी पर एक गांव में रहने वाली खेतों में काम करने वाली महिला हैं,जो कुछ समय से अपनी फनी वीडियो की बदौलत यूट्यूब स्‍टार बन चुकी हैं और उनके लाखों की संख्‍या में फॉलोअर्स हैं। वहीं गंगाव्‍वा हाल ही में पहली बार फ्लाइट में सवार हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ्लाइट में पहली बार उड़ान भर रही गंगाव्‍वा मजेदार हरकतें करती नजर आ रही हैं।

Recommended Video

KCR की बेटी K Kavitha को ED Summon, Delhi Excise Policy Scam से क्या कनेक्शन है ? | वनइंडिया हिंदी
62 साल की महिला कैसे बनी यूूटयूब स्‍टार

62 साल की महिला कैसे बनी यूूटयूब स्‍टार

बता दें तेलंगाना की 62 साल की ये महिला तब इंटरनेट सनसनी बन गई जब उसके दामाद ने उसके साथ वीडियो बनाना शुरू किया जो गांव में उसके जीवन पर कब्जा कर लेता है। इतना ही नहीं, उनकी लोकप्रियता तब बढ़ी जब उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु के चौथे सीजन में भाग लिया।और अब उनके एक वीडियो ने लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। ये महिला कभी दूसरों के खेतों में जाकर मजदूरी करती थी और अपने यू्ट्यूट्यूब चैनल से लाखोंं रुपये कमा रही है।

 पहली बार फ्लाइट में सवार हुईं गंगाव्‍वा

पहली बार फ्लाइट में सवार हुईं गंगाव्‍वा

तेलंगाना की YouTuber दादी गंगाव्वा को पहली बार फ्लाइट में सवार होते हुए दिखाने वाला वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। क्लिप में उसे अपने जीवन में पहली बार उड़ान भरते हुए उनके रिएक्‍शन नजर आ रहे हैं।

 क्लिप को 60 लाख बार देखा चुका है

क्लिप को 60 लाख बार देखा चुका है

वीडियो के शेयर करते हुए तेलुगु में कैप्शन लिखा गया 'एक महिला जो फ्लाइट में सवार हुई हैशटैग के साथ फर्स्टफ्लाइट और फर्स्टटाइमफ्लाइट एक्सपीरियंस' । वीडियो फरवरी महीने शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को छह मिलियन से अधिक यानी 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है। साथ ही, शेयर को कई लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं।

सफलता किसी भी उम्र में मिल सकती है...

एक यूजर ने लिखा महान काम भाई। मैं आपकी भाषा नहीं समझता लेकिन आपने बहुत अच्छा काम किया है। मैं अपनी मां को फ्लाइट में ले जाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहा हूं। वहीं दूसरे ने लिखा कभी-कभी भाव पूरी कहानी बताने के लिए पर्याप्त होते हैं। एक यूजर ने लिखा गंगव्वा एक प्रेरणा हैं। सफलता किसी भी उम्र में मिल सकती है... तितर-बितर न हों... काम करते रहें और अपने सपनों की तलाश करें।

Comments
English summary
YouTuber Gangavva Milkuri boarded the flight for the first time, 6 million people have watched the funny video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X