क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर के टॉयलेट में आराम से बैठा था 3 फुट लंबा अजगर, देख महिला के उड़े होश

इंग्लैंड के साउथएंड शहर में लौरा कॉवेल नाम की एक महिला के घर में 3 फुट लंबा अजगर मिला है। इस अजगर को सबसे पहले उनके पांच साल के बेटे ने देखा।

Google Oneindia News

लंदन। टॉयलेट... हर किसी की जरूरत होता है, लेकिन तब क्या हो जब ये जरूरत जानलेवा साबित हो जाए। टॉयलेट में कॉकरोच जैसे छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़ों का मिलना तो आम बात है लेकिन तब क्या किया जाए जब बाथरूम में एक खतरनाक जानवर घात लगाए बैठा हो? घर सबसे सेफ जगह कही जाती है लेकिन कभी-कभी ये सुरक्षित जगह भी आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है।

घर के टॉयलेट में मिला 3 फुट लंबा अजगर, देख महिला के उड़े होश

इंग्लैंड के साउथएंड शहर की घटना

इंग्लैंड के साउथएंड शहर की घटना

इंग्लैंड के साउथएंड शहर में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है। यहां लौरा कॉवेल नाम की एक महिला के घर में 3 फुट लंबा अजगर मिला है। ये अजगर गार्डन से नहीं, बल्कि उनके टॉयलेट से मिला है।

पांच साल के बेटे ने सबसे पहले देखा

पांच साल के बेटे ने सबसे पहले देखा

लौरा को इस अजगर के बारे में तब पता चला जब उन्होंने अपने पांच साल के बेटे को डर से कांपते हुए देखा। लौरा ने बताया, 'मेरा बेटा बाथरुम गया और वहां से दौड़ता हुआ मेरे पास आया। उसका चेहरा देख कर मुझे पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि गड़बड़ इतनी बड़ी है।'

टॉयलेट में आराम से बैठा था अजगर

टॉयलेट में आराम से बैठा था अजगर

लौरा ने आगे बताया कि उन्होंने एक झाड़ू की मदद से जब टॉयलेट का ढक्कन उठाया तो उनके होश ही उड़ गए। लौरा ने देखा कि एक छोटा अजगर उनके टॉयलेट में बड़े ही आराम से बैठा हुआ है। डरी-सहमी लौरा ने फिर किसी तरह पेट शॉप को फोन कर अजगर को हटाने के लिए कहा। रॉयल पायथन प्रजाति का ये अजगर 3 फुट लंबा था।

घर के पुराने मालिक का पालतू है ये अजगर

घर के पुराने मालिक का पालतू है ये अजगर

कहा जा रहा है कि ये अजगर सीवर सिस्टम के जरिये टॉयलेट तक पहुंचा है। वैसे इस मामले में एक और हैरान कर देने वाली बात सामने निकल कर आई है। ये अजगर किसी जंगल से या जू का नहीं है, बल्कि इस घर में पहले रह रहे शख्स का है। लोकल अखबारों में अजगर की खबर छपने के बाद अजगर के मालिक टिम यार्ड्ले सामने आए हैं और उन्होंने उस पेट शॉप से संपर्क साधने की कोशिश की है जिसने अजगर को रेस्क्यू किया था।

दो महीने पहले गायब हुआ था ये अजगर

दो महीने पहले गायब हुआ था ये अजगर

टिम हार्ड्ले के मुताबिक उनका पालतू अजगर 'रेगी' पिछले 2 महीने से गायब था। हार्ड्ले ने जब ये घर छोड़ा था तब रेगी गायब हो गया था। इसके बाद से उन्होंने रेगी को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। अब रेगी के मिल जाने के बाद उन्होंने अपने पुराने पड़ोसियों से इसके कारण हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।

Comments
English summary
A 3 feet long royal python has been found in a toilet in Southend, Essex. Laura, who found the python sitting in her toilet said that her five-year-old son saw this first.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X