क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरनेट का भविष्य बताए जाने वाला 'मेटावर्स' आख़िर है क्या?

मेटावर्स का विकास अभी शुरुआती दौर में है. लेकिन मेटावर्स का विकास यदि संभव हुआ, तो इसके लिए अगले दशक या उससे आगे भी, टेक कंपनियों के बीच गजब की होड़ देखने को मिल सकती है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मेटावर्स, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का ही सुधरा हुआ रूप है.
Getty Images
मेटावर्स, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का ही सुधरा हुआ रूप है.

फ़ेसबुक ने हाल में घोषणा की है कि 'मेटावर्स' का विकास करने के लिए वो यूरोप में 10,000 लोगों को बहाल करेगी.

मेटावर्स एक कॉन्सेप्ट है, जिसे कई लोग 'इंटरनेट का भविष्य' भी बता रहे हैं. लेकिन ये वास्तव में है क्या?

मेटावर्स आख़िर है क्या?

बाहरी लोगों को लग सकता है कि मेटावर्स, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का ही सुधरा हुआ रूप है. हालांकि कई लोग इसे इंटरनेट का भविष्य तक मानते हैं.

वास्तव में, कई लोगों को लगता है कि वीआर के लिहाज से मेटावर्स वही तकनीक साबित हो सकती है, जैसा अस्सी के दशक वाले भद्दे फोन की तुलना में आधुनिक स्मार्टफोन साबित हुआ है.

मेटावर्स में सभी प्रकार के डिजिटल वातावरण को जोड़ने वाले 'वर्चुअल वर्ल्ड' में दाख़िल होने के लिए कंप्यूटर की जगह केवल हेडसेट का उपयोग किया जा सकता है.

रिलायंस जियो ग्लास में इस्तेमाल होने वाली मिक्स्ड रिएलिटी तकनीक क्या है?

अब फ़ेसबुक पर कर सकेंगे पुरानी हिस्ट्री को डिलीट

आज वीआर का ज्यादातर उपयोग गेमिंग में होता है.

पर इस वर्चुअल वर्ल्ड का उपयोग व्यावहारिक तौर पर किसी भी काम के लिए हो सकता है. जैसे- काम, खेल, संगीत कार्यक्रम, सिनेमा या बाहर घूमने के लिए.

अधिकांश लोग सोचते हैं कि मेटावर्स का मतलब ये होगा कि हमारे पास स्वयं का प्रति​निधित्व करने वाला एक 3डी अवतार होगा.

पर मेटावर्स अभी तक सिर्फ़ एक विचार है. इसलिए इसकी कोई एक सहमत परिभाषा नहीं है.

नन्हे शिशु के दिमाग की उथल पुथल को कैसे समझें?

फ़ेसबुक वीडियो देखने का मज़ा ख़त्म हो सकता है

फेसबुक की तकनीक.
Reuters
फेसबुक की तकनीक.

अचानक यह बड़ी चीज क्यों बन गई?

डिजिटल वर्ल्ड और ऑगमेंटेड रियलिटी यानी एआर (सच्ची दुनिया को दिखाने वाली उन्नत डिजिटल तकनीक) को लेकर हर कुछ सालों में काफी प्रचार होता है, लेकिन कुछ समय बाद यह ख़त्म हो जाता है.

हालांकि, धनी निवेशकों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच मेटावर्स को लेकर बहुत उत्साह है.

और कोई भी यह सोचकर पीछे नहीं रहना चाहता कि कहीं यह इंटरनेट का भविष्य न बन जाए.

वीआर गेमिंग और कनेक्टिविटी में पर्याप्त तरक्की हो जाने से अब ये महसूस हो रहा है कि प्रौद्योगिकी पहली बार वहां पहुंची है, जहां इसके होने की ख़्वाहिश थी.

तो अपने सहकर्मियों से कभी नहीं मिलेंगे हम?

सिर्फ़ सोचने से चलेगा कीबोर्ड, फ़ेसबुक का प्रयोग

फेसबुक
Getty Images
फेसबुक

इसमें फ़ेसबुक क्यों शामिल है?

फ़ेसबुक ने मेटावर्स को अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में से एक बना लिया है.

कुछ जानकारों के अनुसार, फ़ेसबुक ने अपने 'ओकुलस हेडसेट्स' के जरिए वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में भारी निवेश किया है. इससे यह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में सस्ता हो गया है. हालांकि सस्ता होने से उसे नुक़सान भी है.

फ़ेसबुक सोशल हैंगआउट और वर्कप्लेस के लिए वर्चुअल रियलिटी के कई ऐप भी बना रहा है. इसमें वास्तविक दुनिया के साथ जुड़ने वाले ऐप भी शामिल हैं.

प्रतिद्वंद्वियों को खरीदने के फ़ेसबुक के इतिहास के बावजूद कंपनी का दावा है कि मेटावर्स को "कोई एक कंपनी रातोरात नहीं बना सकती" है. इसलिए उसने मिलकर काम करने का भी वादा किया है.

इसने हाल में, ग़ैर-लाभकारी समूहों को "जिम्मेदारी के साथ मेटावर्स बनाने" में सहयोग देने के लिए 5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. लेकिन फ़ेसबुक का मानना है कि मेटावर्स के दुरुस्त विचार को आकार लेने में 10 से 15 साल लग जाएंगे.

यूट्यूब को टक्कर देगा फेसबुक का नया टूल

फ़र्ज़ी ख़बरों को ऐसे रोकेंगे ज़करबर्ग

एपिक गेम्स
Getty Images
एपिक गेम्स

मेटावर्स में और किसकी दिलचस्पी है?

फोर्टनाइट गेम बनाने वाली कंपनी 'एपिक गेम्स' के प्रमुख टिम स्वीनी लंबे समय से मेटावर्स के बारे में अपनी उम्मीदों पर बात करते रहे हैं.

इस कंपनी ने अपने गेम के जरिए दशकों पहले के इंटरैक्टिव वर्ल्ड को साझा किया है. वे मेटावर्स नहीं हैं, पर दोनों के विचारों में कुछ समानताएं हैं.

पिछले कुछ सालों में फोर्टनाइट ने अपने उत्पादों का विस्तार किया है. इसने अपने डिजिटल वर्ल्ड के भीतर संगीत कार्यक्रमों, ब्रैंड इवेंट्स आदि का आयोजन किया है.

इससे कई लोग काफी प्रभावित हुए और टिम स्वीनी के मेटावर्स का विज़न सुर्ख़ियों में आ गया.

कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने तलाशा कैंसर की जांच का नया तरीका

आप अपने सपनों का रिकॉर्ड रख सकते हैं

गेम बनाने वाली दूसरी कंपनियां भी मेटावर्स के विचार के करीब आ रहे हैं.

उदाहरण के लिए, रोबलॉक्स. यह बड़े इकोसिस्टम से जुड़े हजारों व्यक्तिगत गेम के लिए एक प्लेटफॉर्म है.

इस बीच, 3डी का विकास करने वाले प्लेटफॉर्म 'यूनिटी' अपने 'डिजिटल ट्विन्स' (सच्ची दुनिया की डिजिटल कॉपी) में निवेश कर रहा है.

वहीं, ग्राफिक्स बनाने वाली कंपनी 'एनवीडिया' अपने 'ओमनीवर्स' का विकास कर रही है.

कंपनी के अनुसार, यह 3 डी 'वर्चुअल वर्ल्ड' को जोड़ने वाला एक प्लेटफॉर्म है.

आख़िर ब्लू व्हेल से क्यों डरी हुई हैं मांएं?

नई तकनीक को लेकर जोश में पॉर्न इंडस्ट्री

फ़ेसबुक, वर्कप्लेस, वर्चुअल रियलिटी मीटिंग ऐप
Reuters
फ़ेसबुक, वर्कप्लेस, वर्चुअल रियलिटी मीटिंग ऐप

तो क्या मेटावर्स केवल गेम से संबंधित है?

नहीं, ऐसा नहीं है. मेटावर्स को लेकर भले कई विचार हों, लेकिन अधिकांश का मानना है कि इसका विचार मूल रूप से समाज और इंसान को जोड़ने को लेकर है.

उदाहरण के लिए, फ़ेसबुक अपने 'वर्कप्लेस' नामक वर्चुअल रियलिटी मीटिंग ऐप और 'होराइजन्स' नामक सोशल स्पेस को लेकर प्रयोग कर रहा है.

ये दोनों उसके वर्चुअल अवतार का उपयोग करते हैं. वर्चुअल रियलिटी के एक और ऐप 'वीआरचैट' को पूरी तरह से ऑनलाइन हैंगआउट और चैटिंग के लिए बनाया गया है.

अपने आसपास की दुनिया से जुड़ने और लोगों से मिलने के अलावा इसका कोई और लक्ष्य या उद्देश्य नहीं है. वहीं अभी कई और ऐप आने वाले हैं.

क्यों भूल जाते हैं हम बचपन की बातें?

माइक्रोसॉफ़्ट का नया कंसोल एक्सबॉक्स वन 'एस'

टिम स्वीनी ने हाल में वाशिंगटन पोस्ट से कहा, "वो एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर रहे हैं, जहां कार बनाने वाली कोई कंपनी अपने नए मॉडल का प्रचार करे. और जैसे ही कार के इस वर्चुअल वर्ल्ड में रखा जाए, आप उसे चारों ओर चलाकर परखने में सक्षम हों."

वहीं जब आप ऑनलाइन खरीदारी करें, तो पहले आप कपड़ों के डिजिटल रूप को आजमाएं. और जब वो आपको जंचे तभी आप उसे खरीदने की सोचें.

क्या फ़ेसबुक का भविष्य है एलक जोंस ?

ऐपल, अमेज़न, फेसबुक और गूगल क्यों हैं 'कठघरे' में

क्या मेटावर्स की तकनीक आ गई है?

पिछले कुछ सालों में, वर्चुअल रियलिटी ने एक लंबा रास्ता तय किया है.

अब इस टेक्नोलॉजी में बेहतरीन गुणवत्ता के हेडसेट आ गए हैं. इससे हमारी आंखें वर्चुअल वर्ल्ड की चीजों को 3 डी में देख सकती हैं.

अब यह काफी लोकप्रिय हो गया है. 2020 के क्रिसमस के समय बाज़ार में उतरा 'ओकुलस क्वेस्ट 2 वीआर' गेमिंग हेडसेट काफी लोकप्रिय रहा.

नॉन-फंजिबल टोकन यानी एनएफटी से डिजिटल उत्पादों के मालिकों को भरोसे के साथ ट्रैक करने का एक रास्ता मिला है.

इसके तेजी से लो​कप्रिय होने से वर्चुअल इकोनॉमी के काम करने के तरीके का पता अब चल सकता है.

ऐसी मशीन जिससे बेहद सस्ते हो जाएंगे बीमारियों के टेस्ट

पोकेमॉन गो की सफलता के बाद छाए फ़ेक ऐप

डिजिटल दुनिया के और उन्नत होने के लिए बढ़िया, लगातार और अधिक मोबाइल कनेक्टिविटी की जरूरत होगी.

उम्मीद है कि 5जी के आने के बाद ये ख़्वाहिश भी पूरी हो जाएगी.

हालांकि मेटावर्स का विकास अभी शुरुआती दौर में है.

लेकिन मेटावर्स का विकास यदि संभव हुआ, तो इसके लिए अगले दशक या उससे आगे भी टेक कंपनियों के बीच गजब की होड़ देखने को मिल सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What is the 'Metaverse' that predicts the future of the Internet?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X