क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक से निकालने गई 20 डॉलर, अकाउंट में 74 अरब रुपए देख महिला के उड़े होश, जानिए फिर क्या हुआ

फ्लोरिडा की रहने वाली महिला बैंक से 20 डॉलर निकालने गई थी लेकिन चैसे ही उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया उसके होश उड़ गए उसके खाते में 1 बिलियन डॉलर थे।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 23 जून। अगर आपके खाते में अचानक बिना कुछ करे धरे करोड़ों रुपए आ जाएं तो आपका क्या होगा। निश्चित ही आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, आपके दिल की धड़कने बढ़ जाएंगी। शायद आपके साथ यह अनुभव न हुआ हो लेकिन फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। लेकिन यहां महिला के खाते में जो रकम आई उसे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा।

 बैंक से 20 डॉलर निकालने गई थी महिला

बैंक से 20 डॉलर निकालने गई थी महिला

जूलिया योंकोव्स्की फ्लोरिडा के लार्गो में रहती हैं। वह शनिवार को अपने घर के निकट स्थित बैंक से 20 डॉलर निकालने गई थी। जब उसने मशीन से पैसे निकालने की कोशिश की तो मशीन ने उन्हें बताया कि आपके खाते में इतनी रकम नहीं है। जूलिया योंकोव्स्की ने बताया, 'जब मैंने 20 डॉलर निकालने के लिए मशीन में एंट्री की तो मशीन से जवाब आया कि आपको 20 डॉलर मिल जाएंगे लेकिन इससे ओवरड्राफ्ट हो जाएगा और आपसे शुल्क लिया जाएगा। इस पर मैंने बुदबुदाते हुए कहा कि बकवास न करो।'

जब बैंलेंस चेक किया तो होश उड़ गए

जब बैंलेंस चेक किया तो होश उड़ गए

इसके बाद मैंने अपना बैंक बैलेंस चेक करने का निर्णय लिया। जब मैंने बैंक बैलेंस चेक किया तो मेरे होश उड़ गए। मेरे खाते में $999,985,855.94 की रकम थी। योंकोव्स्की ने कहा खुदा की कसम में डर गई थी। मैं जानती थी कि बहुत से लोग सोचेंगे कि मैंने लॉटरी जीती है, लेकिन में डरी हुई थी। मैंने ऐसे कई लोगों की कहानियां पढ़ी थीं जिन्हें इस तरह से पैसे मिले और उन्होंने उनका इस्तेमाल किया और फिर उन्हें वो पैसे लौटाने पड़े। लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी।

बैंक के कर्मचारी ने बताई हकीकत

बैंक के कर्मचारी ने बताई हकीकत

1 बिलियन डॉलर (लगभग 75 अरब रुपए) का रहस्य मंगलवार को तब साफ हुआ जब चेज़ बैंक के एक प्रतिनिधि ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि योनकोव्स्की के खाते की शेष राशि वास्तव में नेगेटिव में थी। बैंक के प्रतिनिधि ने कहा कि उनके खाते में जो राशि थी वह दरअसल नेगेटिव में एक बिलियान डॉलर थी और इस संख्या का उपयोग धोखाधड़ी निवारण पद्धति के संकेतक के रूप में किया जाता है और ऐसा तभी होता है जब किसी व्यक्ति का खाता संदिग्ध गतिविधि के कारण बंद कर दिया गया हो। यही वजह है कि योनकोव्स्की अपने खाते से 20 डॉलर भी नहीं निकाल सकीं। बैंक के प्रतिनिधि ने कहा कि दरअसल यह एक जॉइन्ट अकाउंट था जिसके मालिक योनकोव्स्की और उनके पति थे। अपने पति की मौत के बाद जब उन्होंने इस अकाउंट को इस्तेमाल करने की कोशिश की तो उसे बंद कर दिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद जूलिया योंकोव्स्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस घटना से उन लोगों को सबक मिलेगा जो खुद को ऐसी परिस्थिति में पा सकते हैं।

Comments
English summary
went to withdraw $ 20, woman blown away seeing 1 billion dollar in her account
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X