क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alligator को हाथ से सैंडविच खिलाने की सनक, कपल सिर पर मंडराते खतरे से अनजान, VIDEO VIRAL

Alligator जैसे जीव की कल्पना से ही रोमांच होता है। कई ऐसे जीव प्रेमी होते हैं जिन्हें मगरमच्छ को भी हाथों से खाना खिलाने की हिम्मत करते हैं। वायरल वीडियो में सिर पर मंडराते खतरे से अनजान दंपती को भोजन कराते दिखे।

Google Oneindia News

Alligator

Alligator को अगर खतरे का दूसरा नाम कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं। वाइल्ड लाइफ के बीच रोमांच का एहसास करने के शौकीन लोगों की धरती पर कोई कमी नहीं। एनिमल राइट की बातें करने वाले कई ऐसे भी हैं जो अपने हाथों से खाना खिलाते हैं। हालांकि, जब ऐलिगेटर यानी मगरमच्छ जैसे जीव को हाथों से खाना खिलाने की सनक सवार हो जाए तो जान पर भी बन आती है। एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक कपल Alligator को हाथों से खाना खिला रहा है और सिर पर खतरा मंडरा रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जानलेवा खतरे से बेफिक्र, अमेरिका का ये शख्स अपने पार्टनर के साथ Alligator को खाना खिला रहा है। तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 26 हजार से अधिक व्यूज वाली इस इंस्टा रील पर 1,000 से अधिक यूजर्स कमेंट्स भी कर चुके हैं।

मगरमच्छ को हाथ से सैंडविच खिलाने की सनक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एलीगेटर पानी के बीच में तैर रहा है। पानी में खड़ा कपल उसे धीरे-धीरे से खिला रहा है। ऑनलाइन ट्रेंडिंग कंटेंट में शुमार ये वीडियो क्लिप अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा की है। दोनों को मगरमच्छ को हाथ से सैंडविच खिलाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो नीचे देखें-

सीने की गहराई तक पानी में खड़ा दिखा कपल

पानी में सीने की गहराई तक खड़ा कपल दूर से तैरकर आते Alligator को सैंडविच का टुकड़ा खिलाते देखा जा सकता है। वीडियो को इसी हफ्ते इंस्टाग्राम पर ओनली इन फ्लोरिडा (@onlyinfloridaa) नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, आदमी फ्लोरिडा का रहने वाला है।

पांच लाख से अधिक व्यूज वाला VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साहसिक वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 25,000 से अधिक लाइक्स वाले इस वायरल वीडियो पर नेटिजन्स और सोशल मीडिया यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

ऐलिगेटर के करीब जाने के खतरे को उजागर करते हुए एक यूजर ने कहा, हर कोई अगर ऐसा हो जब लोग ऐलिगेटर को भोजन कराने जाएं तो घड़ियाल इंसानों को भी भोजन मान सकते हैं। कुछ ऐपेटाइज़र भी समझे जा सकते हैं। एक और एनिमल राइट लवर ने लिखा, "ऐसा करना बंद करो! हमें उनसे दूरी बनाए रखने और उन्हें उनके जोन में रहने देने की जरूरत है। उन्हें अधिक सहज बनाने और बच्चों के करीब लाने के बारे में सोचें। ऐसा होने पर वे खुद अपने लिए भोजन तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पठान सूट के कारण खतरे में जान! पुलवामा के हीरो KJS Dhillon को जूनियर जवान गोली मारने वाला था, पढ़िए रोचक कहानीये भी पढ़ें- पठान सूट के कारण खतरे में जान! पुलवामा के हीरो KJS Dhillon को जूनियर जवान गोली मारने वाला था, पढ़िए रोचक कहानी

Comments
English summary
viral video alligator florida man woman feeding with hands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X