VIDEO: पिंजड़े में बंद चिड़िया के शिकार के लिए घुसा सांप, बचाने के लिए कुत्ते ने लगा दी जान की बाजी
नई दिल्ली, 11 मई: कुत्ते को दुनिया का सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है, जो अपने मालिक के लिए जान भी दे सकते हैं। अब एक वायरल वीडियो में इसका उदाहरण देखने को मिला, जहां अपने मालिक के पक्षियों की रक्षा के लिए कुत्ता सांप से भिड़ गया और अंत में वो कामयाब भी हुआ। (वीडियो-नीचे)

खाने की तलाश में था सांप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत सी चिड़िया को एक कमरे में पिंजड़े के अंदर रखा गया था। कुछ ही देर में वहां पर एक जहरीला सांप पहुंचा। सांप अपने खाने की तलाश में था, ऐसे में उसके लिए चिड़िया सबसे ज्यादा आसान शिकार थी। इस वजह से वो उनकी ओर बढ़ा। आमतौर पर चिड़िया के पिंजड़े में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिससे सांप आसानी से उसमें घुस गया।

कुत्ते की नजर पड़ी
जिस पिंजड़े में सांप घुसा, उसमें दो चिड़ियां थीं, उनको खतरे का अंदाजा हो गया और वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगीं। तभी वहां मौजूद कुत्ते की नजर उन पर पड़ी। मालिक ने उसको रखवाली के काम पर लगाया था, ऐसे में वो तुरंत हरकत में आया। कुछ देर तक वो सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन छेद के अंदर उसके पंजे नहीं पहुंच पा रहे थे।

ऐसा निकाला बाहर
कुत्ते को देख सांप भी बौखला गया और तेजी से पिंजड़े के अंदर भागने लगा। तभी अचानक उसका हल्का सा शरीर छेद से बाहर आ गया, जिसे कुत्ते ने पकड़ लिया। फिर क्या था, उसने जहरीले सांप को पिंजड़े से बाहर खींच लिया और उससे भिड़ गया। कई बार उसने सांप के शरीर पर काटा। इस दौरान सांप भी लगातार उस पर हमला करता रहा। बाद में कुत्ता उसे मुंह में पकड़कर बाहर ले जाने में कामयाब हुआ।

कुत्ता जिंदा है या मर गया?
सांप के हमले में दो चिड़ियां तो बच गईं, लेकिन कुत्ता जिंदा है या मर गया, इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है। ये वीडियो 'वाइल्ड लाइफ वीडियोज' नाम के पेज पर काफी पहले अपलोड किया गया था। जिसको देख लोग कुत्ते की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
CMO ऑफिस की AC में 5 फीट लंबे सांप ने बना लिया था 'घर', देखकर कर्मचारियों की हालत हुई खराब