क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PHOTO: फिशिंग कर रहे युवक के हाथ लगी रहस्यमयी तिजोरी, खोला तो रह गए दंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: नदी और तालाब में मछली पकड़ने के शौकीन लोगों के हाथ कई बार ऐसी चीजें लगती हैं। जो हर किसी को चौंका देती हैं। लेकिन सोचिए आप फिशिंग करने गए हों और आपके हाथ रुपयों से भरी तिजोरी लग जाते तो। जी हां ऐसा ही मामला इंग्लैंड के लिंकनशायर से सामने आया है। जहां पर एक टीनएजर मैगनेटिक फिशिंग कर रहा था। तभी उसकी चुंबक में एक तिजोरी आ चिपकी। जब युवक ने उस तिजोरी को खोला तो वह दंग रह गया।

 मैगनेटिक फिशिंग में मिली तिजोरी

मैगनेटिक फिशिंग में मिली तिजोरी

15 साल का जॉर्ज टिंडेल अपने 52 वर्षीय डैड केविन के साथ लिंकनशायर के ग्रांथम में विथम नदी पर फिशिंग करने गया था। मछली पकड़ने के अलावा वो एक मैगनेटिक फिशर भी हैं। यानी वो नदी में चुंबक डालकर अंदर मौजूद रहस्यमयी चीजों को बाहर निकालते हैं। तीन सप्ताह पहले वह अपने पिता के साथ मैगनेटिक फिशिंग कर रहा था। तभी उसके हाथ ये रहस्यमयी तिजोरी हाथ लगी।

तिजोरी में मिले 1.3 लाख रुपए

तिजोरी में मिले 1.3 लाख रुपए

दरअसल तीन सप्ताह पहले इस पिता-पुत्र की जोड़ी की मैगनेट में एक भारी चीज आ चिपकी। अचानक मैग्नेट में इसी भारी चीज के चिपकना एक बेहद ही रोमांचकारी था। इसके बाद जब उन्होंने रस्सी को नदी से बाहर निकाला तो उनकी मैग्नेट में एक तिजोरी चिपकी हुई थी। जब उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि तिजोरी के अंदर 1.3 लाख रुपए (2500 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) पड़े हुए थे।

तिजोरो को उसके असली मालिक तक वापस पहुंचाया

तिजोरो को उसके असली मालिक तक वापस पहुंचाया

इसके आलावा उस तिजोरी में एक शॉट गन का सर्टिफिकेट मिला और बैंक के कार्ड मिले। जो साल 2004 में एक्सपायर हो गए थे। वो दोनों ही चीजें किसी रॉब एवरेट नाम के एक व्यापारी की थी। इसके बाद युवक ने उस शख्स से संपर्क किया। तो पता चला कि, 2000 में व्यवसायी रॉब एवरेट के कार्यालय में हुई चोरी के दौरान उनकी तिजोरी गायब हो गई थी। पिता-पुत्र ने तिजोरी को उस व्यापारी को वापस लौटा दी।

बदले में मिला ये शानदार गिफ्ट

बदले में मिला ये शानदार गिफ्ट

विंकवर्थ और मनी ऑप्शंस ग्रुप के मालिक रॉब एवरेट ने बताया कि, उनकी इस तिजोरी को पिछले ऑफिस से एक किशोर ने चुरा लिया था। व्यवसायी ने जॉर्ज टिंडेल की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा: "मैं बस चकित था कि वे मुझे ट्रैक करने में सफल रहे। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आज के वक्त में भी ऐसे इमानदार लोग दुनिया में हैं। गणित में माहिर युवक जॉर्ज टिंडेल को रॉब ने इनाम देने का फैसला किया है। रॉब ने वादा किया कि जॉर्ज को जब भी उसे इंटर्नशिप या नौकरी की जरूरत होगी तब वो अपनीवे ल्थ मैनेजमेंट कंपनी कंपनी में काम देंगे।

'और बच्चे पैदा करने की हसरत', 15 बच्चे और सैकड़ों पोते-पोतियों वाले 103 साल के बुजुर्ग ने रचाई तीसरी शादी'और बच्चे पैदा करने की हसरत', 15 बच्चे और सैकड़ों पोते-पोतियों वाले 103 साल के बुजुर्ग ने रचाई तीसरी शादी

Comments
English summary
teen Found a safe stashed with thousands in cash use magnet fisher
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X