क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेडरूम में चिकन की हड्डियां, टॉयलेट रोल और ₹ 34.73 लाख के पिज्जा बॉक्स, Photos

आपने पिज़्ज़ा खाने के शौकीन लोग तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सिंगल बेडरूम फ्लैट में 34.73 लाख रुपये के बदबूदार खाली पिज्जा बॉक्स जमा करने के बारे में सुना है ? बेडरूम में जमा कचरे में चिकन की हड्डियां भी मिलीं।

Google Oneindia News

pizza hoarder southampton

ब्रिटेन के लोग आम तौर पर जेंटलमैन कहे जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग मिलते हैं जिनके तौर-तरीकों से इस धारणा पर सवाल खड़े होते हैं। दरअसल, साउथैंप्टन में एक पिज्जा का शौकीन (Pizza Hoarder) अपने बेडरूम को कूड़ेदान बनाने से भी बाज नहीं आया। एक-बेड वाले फ्लैट को बदबूदार कचरे से भरने वाले शख्स के कारनामे का पर्दाफाश कमरे से बदबू आने के बाद हुआ। चौंकाने वाली तस्वीरों पर डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग ₹ 34.73 लाख रुपये (35,000 पाउंड) के खाली पिज्जा बॉक्स, इस्तेमाल हो चुके टॉयलेट रोल और चिकन की हड्डियों से भरा कमरा पेशेवर सफाईकर्मियों की सक्रियता से सामने आया।

सफाईकर्मी ने बताया सबसे खराब अनुभव

सफाईकर्मी ने बताया सबसे खराब अनुभव

रिपोर्ट में कहा गया कि पिज्जा खाने के आदी एक शख्स ने साउथैम्प्टन में अपने फ्लैट को डंपिंग ग्राउंड बना डाला। पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक, चिकन की हड्डियां और टॉयलेट पेपर जैसी बदबूदार चीजों के कारण कमरे से गंध आने लगी। कंप्लेन के बाद पेशेवर सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचे। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान अकेले रह रहे कई लोगों ने सिंगल बेड वाले फ्लैट को कूड़ेदान बना डाला। पड़ोसियों ने बदबू के बाद कंप्लेन की। सफाई करने पहुंचे पेशेवर क्लीनर जो कोल कमरे का नजारा देखकर चौंक गए। 43 वर्षीय क्लीनर जो कोले ने बताया कि इस कमरे की सफाई 'अभी तक की नौकरी में उनका सबसे खराब अनुभव' रहा। सफाई करने पहुंचे चार कर्मचारियों की टीम के मुताबिक कचरा जमा करने वाले लोगों ने कुछ कमरों में इतना वेस्ट जमा कर रखा है कि अंबार छत तक जमा हो गया था।

बाथरूम और किचन में भी शर्मनाक नजारा

बाथरूम और किचन में भी शर्मनाक नजारा

सफाई करने पहुंचे जो कोल ने बताया, 'पिज़्ज़ा एडिक्ट' शख्स एक बेडरूम के फ्लैट में अकेला रहता था। लॉकडाउन के दौरान घर पर 'फंसे' इस आदमी ने पिज्जा के इतने डिब्बे जमा किए जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई। लगभग ₹ 34.73 लाख रुपये (35,000 पाउंड) के कचरे का आलम ये रहा कि हर कमरे से लगभग 1,500 पिज्जा बॉक्स हटाए गए। कई फ्लैट ऐसे थे जिनके बाथरूम और किचन में भी कचरा जमा था। बाथरूम के शॉवर और किचन के सिंक ब्लॉक पाए गए। बदतर हालात का आलम ये कहा कि बेडरूम में टॉयलेट रोल और चिकन की हड्डियां भी पाई गईं।

कचरे में ऐसी चीजें कि दरवाजे भी जाम हुए

कचरे में ऐसी चीजें कि दरवाजे भी जाम हुए

सफाई करने पहुंचे विशेषज्ञ जो कोले ने कमरे की सफाई से पहले 'लैंडफिल जैसे' कमरे की वीडियो फुटेज रिकॉर्ड की। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक कचरे की मात्रा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे को खाली करने में पांच कर्मचारियों की टीम को तीन दिन लगे। जो कोले ने बताया, 'हम सामने के दरवाज़े को पूरी तरह से खोलने के लिए धक्का भी नहीं दे सकते थे, जब तक हमने कुछ कचरा साफ नहीं किया, दरवाजा खोलने में भी परेशानी हुई। नजारा एक डंपिंग ग्राउंड जैसा था। पिज़्ज़ा बॉक्स, मुर्गे की हड्डियाँ, टॉयलेट पेपर जैसे वेस्ट मैटेरियल आप आम तौर से घरेलू कूड़ेदानों में डाले जाते हैं, लेकिन यहां ऐसे कचरे बेडरूम में मिले। उन्होंने कहा, 'पूरा फ्लैट मूल रूप से कूड़ेदान था - या शायद कूड़ेदान से भी बदतर, लैंडफिल जैसा था।'

भोजन की बर्बादी के कारण बदबू

भोजन की बर्बादी के कारण बदबू

बेडरूम का कचरा देखकर सफाईकर्मियों को भी सदमा लगा। सफाईकर्मी ने बताया, बेडरूम 'पूरी तरह से भरा हुआ' था, रात में आदमी के सोने के लिए बस एक छोटी सी जगह बची थी। फ्लैट के मालिक के बारे में सफाईकर्मी ने कहा, 'जाहिर तौर पर उन्हें पिज्जा पसंद रहा होगा। ज्यादातर लोग पिज्जा के आदी रहे होंगे। पिज्जा के खाली डिब्बों की ऊंचाई ऐसी थी जैसे कमरे में रहने वाला शख्स अपने चारों तरफ पिज्जा की दीवार बना रहा हो। Clutter King नाम से सफाई करने वाले जो कोले बताते हैं कि छह साल पहले उन्होंने लोकल लेवल पर सफाई का काम शुरू किया। अब स्थानीय निकाय और हाउसिंग एसोसिएशन से कॉन्ट्रैक्ट भी करते हैं। कई महीनों या शायद वर्षों तक compacted भोजन की बर्बादी के कारण परेशान करने वाली बदबू पैदा हुई। पड़ोसियों से मिली कंप्लेन के बाद सफाई का काम शुरू हुआ।

कचरा जमा करने वाले शर्मिंदा

कचरा जमा करने वाले शर्मिंदा

सफाई करने पहुंचे कर्मचारी जो के मुताबिक हर कमरे से लगभग 1,500 टेकअवे बॉक्स हटाए गए। इसमें बाथरूम और किचन भी शामिल हैं। गंदगी के कारण शॉवर और सिंक ब्लॉक पाए गए। जो ने बताया, लॉकडाउन के कारण फ्लैट में रहने वाले तीन साल तक इसी फ्लैट में फंसे रहे। कचरा जमा करने के के बावजूद यहां रहने वाले जानते थे कि कमरे में क्या हो रहा है, लेकिन यहां रहने वाले ऐसी स्थिति में फंसे थे जब वह कुछ भी करने की स्थिति में नहीं रहे और शर्मिंदगी भी हुई होगी। शायद इन लोगों ने परिवार के किसी सदस्य को भी फ्लैट में नहीं जाने दिया होगा। बदबूदार फ्लैट की शिकायत के बाद हवा के लिए खिड़कियां खोल दी गई थीं, ऐसा न होने पर बदबू शायद और भी असह्य होती।

95 फीसद कचरे की रिसाइक्लिंग

95 फीसद कचरे की रिसाइक्लिंग

सफाईकर्मी जो कोले और उनके चार कर्मचारियों ने छोटे फ्लैट से कचरे का ढेर जमा करने के बाद रिसाइकल सेंटर ले जाया गया। उनका कहना है कि उन्हें और उनके कर्मचारियों को काम मिल रहा है। लोगों के जीवन पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ रहा है, जो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि फ्लैट से जो भी कचरा निकला उसका 95 प्रतिशत रिसाइकल किया गया।

Recommended Video

Tokyo Olympics 2021: Cardboard-made beds provided to athletes to prevent intimacy | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023 : 8 वित्त मंत्रियों के बजट की खास चर्चा, 72 साल में कितना बदला बजट, जानिएये भी पढ़ें- Union Budget 2023 : 8 वित्त मंत्रियों के बजट की खास चर्चा, 72 साल में कितना बदला बजट, जानिए

Comments
English summary
pizza hoarder southampton bedroom 1500 takeaway boxes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X