क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरे बेटे की मर्जी, वो जब तक चाहे...', 5 साल के बेटे को स्तनपान कराने पर महिला ने दिया करारा जवाब

एक ऐसी महिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो अपने बेटे के पांच साल के होने के बाद भी उसे स्तनपान करा रही है।

Google Oneindia News

पर्थ: मां बनने के बाद किसी भी महिला को डॉक्टर सबसे पहली सलाह यही देते हैं कि अपने बच्चे को स्तनपान कराएं। आमतौर पर महिलाएं अपने बच्चों को करीब 6 महीने तक स्तनपान कराती हैं और इसके बाद उन्हें ठोस आहार देना शुरू करती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को दो साल की उम्र तक भी स्तनपान कराती हैं, लेकिन अब एक ऐसी महिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो अपने बेटे के पांच साल के होने के बाद भी उसे स्तनपान करा रही है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर जब लोगों ने इस महिला को ट्रोल किया तो उसने उन्हें करारा जवाब दिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर की बच्चों को स्तनपान कराते हुए तस्वीर

इंस्टाग्राम पर शेयर की बच्चों को स्तनपान कराते हुए तस्वीर

डेली मेल की खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली इस महिला का नाम लॉरेन मैक्लोड है। 29 साल की लॉरेन मैक्लोड ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को स्तनपान कराते हुए तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका पांच साल का बेटा भी था। इसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि लॉरेन मैक्लोड चुप नहीं बैठीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ऐसे लोगों को जवाब दिया। लॉरेन मैक्लोड ने कहा कि ये मेरे लिए एकदम नॉर्मल बात है।

'मेरा बेटा स्तनपान करेगा या नहीं, उसकी मर्जी'

'मेरा बेटा स्तनपान करेगा या नहीं, उसकी मर्जी'

लॉरेन मैक्लोड ने बताया, 'मेरी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि इससे सोसाइटी पर बहुत गलत असर पड़ेगा, जबकि कुछ लोगों ने मुझे बीमार तक कहा। मेरा बेटा स्तनपान करेगा या नहीं, ये फैसला मैंने पूरी तरह से अपने पांच साल के बेटे बॉवी के ऊपर छोड़ा है, और उसने कहा कि वो अभी स्तनपान करना बंद नहीं करेगा।'

'खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं'

'खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं'

लॉरेन मैक्लोड ने आगे कहा, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि अपने बच्चों को स्तनपान कराने का मेरा अभी तक का सफर शानदार रहा है। इस सफर में छोटी-मोटी दिक्कतें आई होंगी, लेकिन इसके फायदे उस कठिन समय से कहीं ज्यादा अहमियत रखते हैं। बच्चों और मेरे बीच में एक खूबसूरत बंधन है और मुझे खुशी है कि स्तनपान के जरिए मैं उनके शरीर और मस्तिष्क के विकास में भागीदार हूं।'

'स्तनपान के बाद उनका मूड अच्छा हो जाता है

'स्तनपान के बाद उनका मूड अच्छा हो जाता है

इंस्टाग्राम पर डाली अपनी पोस्ट में लॉरेन मैक्लोड ने बताया, 'हालांकि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और इसलिए मैंने स्तनपान के लिए कुछ लिमिट तय कर दी हैं। अपने पांच साल के बेटे बॉवी को अब मैं केवल सोते समय ही स्तनपान कराती हूं। स्तनपान से मेरे बच्चों को नींद जल्दी आती है, अगर वो किसी बात से दुखी होते हैं तो स्तनपान के बाद उनका मूड अच्छा हो जाता है, उन्हें रिलैक्स मिलता है और साथ ही उनकी इम्युनिटी भी बढ़ती है।'

ये भी पढ़ें- 'मां को पड़ोसियों से मेरी हकीकत पता चली तो मैंने उस इंडस्ट्री के लिए वकालत की पढा़ई छोड़ दी'ये भी पढ़ें- 'मां को पड़ोसियों से मेरी हकीकत पता चली तो मैंने उस इंडस्ट्री के लिए वकालत की पढा़ई छोड़ दी'

'लाइफ में नफरत के लिए कोई जगह नहीं'

'लाइफ में नफरत के लिए कोई जगह नहीं'

अपनी पोस्ट पर आए नफरत भरे कमेंट्स को लेकर लॉरेन मैक्लोड ने कहा, 'मेरी लाइफ में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। जिन लोगों को मैं जानती तक नहीं, उनके कमेंट्स पर ध्यान ही नहीं देती हूं। फिर भी अगर कोई ज्यादा ही नेगेटिव बातें लिखता है, तो मैं उसे ब्लॉक कर देती हूं और उसके कमेंट भी डिलीट कर देती हूं। कोई अगर मेरी पसंद से सहमत नहीं है तो ठीक है, इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं, ये उनकी अपनी राय है।'

English summary
Mother Replies On Breastfeeding To Five Year Old Son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X