क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: 1 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भागा बंदर, पहाड़ी पर बैठकर किया कुछ ऐसा, रेंजर्स के छूटे पसीने

थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में नेशनल पार्क में घूमने आई एक महिला टूरिस्ट का 1 लाख रुपयों से भरा बैग बंदर छीनकर भाग गया, जिसको कड़ी मशक्कत के बाद वापस हासिल किया गया।

Google Oneindia News

monkey bag

Monkey Snatch Bag From Woman: तेज दिमाग और शरारत करने वाले जानवरों में बंदर सबसे ऊपर है। बंदरों की उत्पात की खबरें आम है, लेकिन थाइलैंड के नेशनल पार्क में एक महिला उस हाथ मलते रह गईं, जब एक शरारती बंदर उनका रुपयों से भरा बैग छीनकर पहले पेड़ और फिर पहाड़ी पर जा चढ़ा। बंदर की ओर से छीने गए बैग में एक लाख रुपए से ज्यादा थे, जिसको पाने के लिए महिला काफी परेशान नजर आई। हालांकि बाद में बंदर ने महिला के बैग के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद पार्क के रेंजर्स के भी पसीने छूट गए।

खाने के लिए छीना टूरिस्ट महिला का बैग

खाने के लिए छीना टूरिस्ट महिला का बैग

थाइलैंड के Thairath Online की रिपोर्ट के मुताबिक बंदर के उत्पात की घटना गुरुवार (22 दिसंबर) को दोपहर 3 बजे की है, जब 55 वर्षीय थाई महिला ने पार्क रेंजर्स को थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत के Khao Phra Wihan National Park में बुलाया था। जानकारी के अनुसार नॉर्थ ईस्ट थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में भोजन खोजने की उम्मीद में बंदर ने एक महिला पर्यटक का बैग हाथों से छीन लिया।

मदद के लिए आए पार्क रेंजर्स

मदद के लिए आए पार्क रेंजर्स

बंदर के बैग के अंदर से खंगालने के बाद जब उसे कोई खाने की चीज नहीं मिली तो गुस्से में उसने बैग को एक ऊंची चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया। महिला पर्यटक ने रेंजरों से बैग को वापस लाने के लिए मदद करने की कही, जिसमें 50,000 Baht (करीब 1 लाख 19 हजार रुपए) कैश के अलावा कई कीमती दस्तावेज और आईडी कार्ड थे। महिला की मदद करने के लिए पार्क के रेंजर्स तैयार हो गए और बैग पाने के लिए चट्टान से नीचे खाई में उतर गए, यहां तक कि फेसबुक के जरिए से बैग को हासिल करने के इस अभियान को लाइव-स्ट्रीम भी किया गया।

100 मीटर नीचे खाई में मिला बैग

100 मीटर नीचे खाई में मिला बैग

रस्सी की मदद से करीब 100 मीटर नीचे पहाड़ी से उतरने के बादनोटों से भरा बैग महिला को सुरक्षित वापस लौटा दिया गया। इतना ही नहीं जहां बंदर ने बैग फेंका था, वहां रेंजर को और भी कई खोई हुई चीजें मिली, जिसे उनके मालिकों के साथ लौटाने का काम किया जाएगा। नेशनल पार्क के प्रमुख ने कहा कि जंगली बंदर अक्सर आक्रामक होते हैं और भोजन की तलाश में पर्यटकों से अक्सर चीजें छीन लेते हैं। वहीं पार्क रेंजर्स पर्यटकों को हर समय सतर्क रहने और बंदरों को खाना खिलाने से बचने की सलाह देते हैं।

पर्यटकों को सावधान करते हैं रेजर्स

पर्यटकों को सावधान करते हैं रेजर्स

दरअसल, इस नेशनल पार्क में कुछ बंदरों के लिए पर्यटकों का खाना ही उनके भोजन का मुख्य स्रोत है। इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान थाईलैंड के कुछ हिस्सों में ऐसी समस्याएं देखने को मिली, जब कोई पर्यटक नहीं था। जिसके बाद बंदर खाने की तलाश में काफी आक्रामक हो गई थे। हालांकि बंदरों की शैतानी की यह पहली खबर नहीं है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बंदर ने शख्स का पैसों से भरा बैग छीन लिया था, जिसमें 75 हजार रुपए थे। इतना ही नहीं बैग खोलकर सारे पैसे हवा में उड़ा दिए थे।

'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर सुनील ग्रोवर का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, बंदर ने कर दी ऐसी हालत'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर सुनील ग्रोवर का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, बंदर ने कर दी ऐसी हालत

Comments
English summary
Monkey snatch woman's bag in Srisaket Thailand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X