क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Miracle: डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, ऑर्गन डोनेशन की चल रही थी तैयारी, पत्नी के छूते ही जिंदा हुआ शख्स

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 15 सितंबर: अब इसे कुदरत का करिश्मा कहे या फिर कुछ और, क्योंकि आपने ऐसे कई घटनाओं के बारे में सुना होगा कि कोई शख्स मरने के बाद फिर से जिंदा हो गया, लेकिन अमेरिका से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसपर आपको पूरी तरह से यकीन नहीं होगा। दरअसल, एक अमेरिकी शख्स को लेकर साइंस पूरी तरह से फेल साबित हुई! जिस शख्स को मरा हुआ घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं उसके ऑर्गन डोनेशन की भी तैयारी चल ही रही थी, लेकिन वो अचानक जिंदा हो गया।

लिस्टीरिया बीमारी से ग्रसित थे रयान

लिस्टीरिया बीमारी से ग्रसित थे रयान

हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है, जहां खाद्य जनित बीमारी लिस्टेरिया (Listeria) से ग्रसित एक शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों के पिता 37 वर्षीय रयान मार्लो (Ryan Marlow) को 27 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीमारी ने जल्दी ही उसके पूरे शरीर को जकड़ लिया, जिसके चलते उनके दिमाग में सूजन आ गई।

 ब्रेन डेड बताया, मौत का वक्त तक भी चार्ट में लिखा

ब्रेन डेड बताया, मौत का वक्त तक भी चार्ट में लिखा

बीमारी का प्रकोप इस कदर रयान पर हावी हुआ कि वह कोमा में चले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ब्रेन डेड बता दिया था। रयान मार्लो की पत्नी मेगन ने बताया कि डॉक्टर्स ने उनके पति का ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं मरीज के एडमिट होने वाले चार्ट पर मौत का वक्त भी लिख दिया था। सर्जनों ने उनके शरीर को थिएटर के लिए तैयार किया ताकि उनके अंगों को दान किया जा सके। लेकिन फिर रयान के पैर हिल गए।

ब्रेन डेड होने पर कर दिया जाता है मृत घोषित

ब्रेन डेड होने पर कर दिया जाता है मृत घोषित

दरअसल, नॉर्थ कैरोलिना के कानून के मुताबिक अगर किसी शख्स का दिमाग काम करना बंद कर देता है यानी ब्रेन डेड हो गया तो उसे मृत घोषित कर सकते हैं। इस केस में कुछ ऐसा ही हुआ और रयान की वाइफ मेगन ने कहा कि डॉक्टर्स ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है।

वीडियो देखकर पैर हिलाने लगे रयान

वीडियो देखकर पैर हिलाने लगे रयान

ऐसे में घर के अंदर मातम पसरा हुआ था। सभी लोग रयान की खबर से दुखी थे। बकौल मेघन डॉक्टर्स की सर्जरी से पहले भतीजा जब रयान के पास गया तो उसने वहां बच्चों के साथ खेलते हुए उनके वीडियो को चला दिया, जिसके बाद वीडियो चलते ही रयान अपने पैर हिलने लगे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने देखा रयान पैर हिला रहे थे, मैं रो रही थी। मैं खुद को झूठी तसल्ली नहीं देना चाहती थी। मुझे मालूम था कि ब्रेन डेड केस में ऐसा हो सकता था।

VIDEO: 'थारा फूफा अभी जिंदा है'...मृत बताकर 102 साल के बुजुर्ग की बंद की पेंशन, बारात लेकर पहुंचे दुलीचंदVIDEO: 'थारा फूफा अभी जिंदा है'...मृत बताकर 102 साल के बुजुर्ग की बंद की पेंशन, बारात लेकर पहुंचे दुलीचंद

दिमाग में हो रहा था ब्लड का फ्लो

दिमाग में हो रहा था ब्लड का फ्लो

यह सब देखने के बाद उन्होंने ऑर्गन डोनेशन प्रोसेस के लिए कहा। इसके साथ ही कुछ जांच कराने की भी कही। बाद में जांच के पता लगा कि रयान की न्यूरोलॉजिकल डेथ नहीं हुई है और दिमाग में ब्लड का फ्लो हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकरयान अभी भी कोमा में है, उनकी स्थिति काफी गंभीर ही बनी हुई है। उनकी आंखें भी बंद है। हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट जारी है। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मेगन को पूरी उम्मीद है कि जल्द वो अपने पति के साथ होंगी।

(Photo Source- facebook marlows812)

Comments
English summary
Miracle person declared lifeless is alive in North Carolin America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X