बिजली कंपनी ने सप्लाई देने से किया मना तो किसान ने खुद बना दी पनचक्की, अब फ्री में मिल रही है बिजली
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर कर्नाटक (Karnataka) के एक किसान(Farmers) की अनोखी जुगाड़ काफी वायरल हो रही है। किसान ने सिर्फ 5000 की लागत से घर के पास बह रही नहर की मदद से अपने उपयोग के लिए बिजली पैदा (generates electricity )कर दी। किसान वाटरमिल की मदद से 150 वाट बिजली पैदा कर रहा है। किसान की इस अनोखी जुगाड़ की फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (former Indian cricketer VVS Laxman) सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बिजली कंपनी ने सप्लाई देने से किया मना कर दिया था
कर्नाटक में सिदप्पा नाम के एक किसान खुद से बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इस बिजली उत्पादन के लिए किसान ने प्लास्टिक ट्यूब और लकड़ी का उपयोग करके एक टिकाऊ और सस्ती वॉटरमिल तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिदप्पा ने तब जुगाड़ से बनी वॉटरमिल को बनाना शुरु किया जब हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCOM) ने बिजली की आपूर्ति के लिए सिदप्पा को मना कर दिया।

सिर्फ 5000 रुपए में बना दी पनचक्की
वीवीएस लक्ष्मण ने इस जुगाड़ू वॉटरमिल की तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'अतुल्य- ग्रामीण कर्नाटक के एक किसान, सिद्दप्पा ने बिजली बनाने के लिए एक पानी की चक्की डिजाइन की है और इसे अपने घर के पास नहर में संचालित करते हैं। उन्होंने सिर्फ 5 हजार रु में इस वॉटरमिल को तैयार किया है। नहर में पानी बहने पर इस वॉटर मिल से 150 वाट बिजली मिलती है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
लक्ष्मण ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, इसमें सिर्फ एक अवरोध यह है कि नहर में साल में केवल कुछ महीनों के लिए पानी होता है। अगर ये वॉटर मिल नहर के माध्यम से पानी की नियमित आपूर्ति प्राप्त कर सकती है, तो वह पूरे गांव के लिए बिजली पैदा कर सकती है। सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आते ही लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- 10 दिनों में शुरू हो जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन