क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हूबहू इंसानी चेहरे जैसा 'फेस मास्क', पहनने के बाद बदल जाएगी पहचान! कीमत उड़ा देगी आपके होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इस महामारी से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो देश को महामारी से बचाव का नारा भी दिया है, 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं'। कोविड-19 महामारी आने के बाद से दुनियाभर में मास्क की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में अब तरह-तरह के मास्क आने लगे हैं।

यहां से मिला आइडिया

यहां से मिला आइडिया

हाल ही में जापान के एक शख्स ने ऐसा मास्क बनाया है जिसे देखने के बाद लोग भी दंग रह गए हैं। इस मास्क को पहनने के बाद आपको आसानी से कोई भी पहचान नहीं सकता। जी हां, हम बात कर रहे हैं हूबहू इंसानी चेहरे जैसा दिखने वाले मास्क की। दरअसल, कोरोना वायरस संकट के बीच जापान के रिटेलर को मुखौटा जैसा मास्क बनाने का आइडिया आया।

क्या कोरोना वायरस से बचा पाएगा ये मास्क?

क्या कोरोना वायरस से बचा पाएगा ये मास्क?

जापान के 30 वर्षीय शुहेई ओकावारा (Shuhei Okawra) ने 3-डी-प्रिंटेड मास्क तैयार किया है जिसे पहनने के बाद आपका चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस मास्क को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नहीं बनाया गया है। लेकिन यह मास्क आपको किसी के सामने अजनबी बना सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मास्क पूरी तरह एक असली चेहरा होने का आभास कराता है।

काल्पनिक जीवन में होने का एहसास

काल्पनिक जीवन में होने का एहसास

शुहेई ओकावारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वेनिस में मास्क की दुकानों पर शायद चेहरे खरीदे या बेचे नहीं जाते, लेकिन यह आपको काल्पनिक कहानियों में होने का ऐहसास कराता है। मुझे लगा कि वास्तव में ऐसा करना मजेदार होगा। इसके लिए ओकावारा जिस शख्स के चेहरे का मास्क बनाते हैं उसे वह मोटी रकम भी अदा करते हैं।

जापानी मॉडल्स के चेहरे वाले मास्क

जापानी मॉडल्स के चेहरे वाले मास्क

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुहेई ओकावारा किसी मॉडल को उसके चेहरे का मास्क बनाने के लिए 387 डॉलर यानी लगभर 28,500 रुपए देते हैं। उन्होंने अपना पहला मॉडल 100 से ज्यादा मिले आवेदनों में से चुना था। बतौर ओकावारा इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अक्टूबर में ही हो गई थी, उनका मानना है कि इस तरह के मास्क की डिमांड काफी ज्यादा होगी।

एक मास्क की कीमत होगी 70 हजार रुपए

एक मास्क की कीमत होगी 70 हजार रुपए

शुहेई ओकावारा के मुताबिक इस तरह के फेस मास्क को अगले साल तक मार्केट में उतारे जाने की तैयारी है। एक मास्क को खरीदने के लिए लोगों को 950 डॉलर यानी 70 हजार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। शुहेई ओकावारा द्वारा डिजाइन ये मास्क आपको उनकी टोक्यो स्थित Kamenya Omote नाम की दुकान पर ही मिलेंगे। सोशल मीडिया पर मास्क की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बार-बार देने पर भी हैंडिक्राफ्ट मेले में नहीं पहना मास्क, वीडियो शेयर कर आप ने कसा तंज

English summary
Japanese man made Exact human face like mask Photo viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X