क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां आंखें कहां कान? जब सोशल मीडिया पर दिखे अजीबोगरीब जानवर, सिर पकड़कर बैठ जाएंगे आप

strangest animals जंगल की दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर रहते हैं। कई बार इन जानवरों को देखने के बाद पहचानना मुश्किल हो जाता है। आज हम ऐसे ही अजीब जानवरों के बारे में बात करेंगे।

Google Oneindia News

strangest animals

Weird Animals: जंगल की दुनिया अपने अंदर न जाने कितने रहस्य समेटे हुए है। कई दफा ऐसे-ऐसे जानवर देखने को मिलते हैं, जिन्हें आपने रियल लाइफ तो क्या, किसी टेलीविजन चैनल पर भी नहीं देखा होगा। इन जानवरों को देखने के बाद बस यही ख्याल मन में आता है कि अगर ये रिकॉर्ड नहीं हुए होते, तो इनकी शारीरिक बनावट पर यकीन कर पाना ही कितना मुश्किल होता। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ जीवों के वीडियोज चर्चा में हैं। चलिये बात करते हैं इन अजब-गजब जानवरों के बारे में...

आपका भी घूम जाएगा दिमाग
सोशल मीडिया पर अकसर वाइल्ड लाइफ के वीडियोज आपने देखे होंगे। इतने बड़े जंगल में तरह-तरह के जीव रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसे जानवर नजर आ जाते हैं, जिनके बारे में ना किसी को मालूम होता है और ना ही असल जिंदगी में इनका किसी से सामना होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें ये जानवर नजर आते हैं। इन्हें देखने के बाद एक बार को किसी का भी दिमाग घूम जाए।

छोटे से चूहे की गुर्राहट
सबसे पहले बात करते हैं चूहे जैसे दिखने वाले एक जानवर के बारे में। वायरल हो रहा वीडियो @TheFigen नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में ये जीव चुपके चुपके अपने बिल से बाहर निकलता है और फिर कैमरा मैंने को देखने के बाद उसपर गुर्राने लगता है। जीव दिखता तो छोटा सा है, लेकिन इसकी गुर्राहट साफ दिखा रही है कि ये अपने हमलावर को किसी भी कीमत पर छोड़ने नहीं वाला।

strangest animals

ऐसे जानवर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में...
इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इस तरह के जानवर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नजर आ सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है कि पहली बार मैंने इस तरह का कोई जीव देखा। ये क्या है? वहीं एक और यूजर ने इसे लेसर ब्लाइंड मोल रैट बताया। इस चूहे जैसे दिखने वाले जीव की आंखें नहीं है। ना ही इसके कान दिखाई पड़ रहे हैं।

हाथी के मुंह जैसा ये क्या है?
एक अन्य वीडियो में अजीबोगरीब जानवर घनघोर जंगल में घूमता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में इसका मुंह हाथी की सूंड की तरह लंबा है। जंगल में ये घास फूंस के बीच चल रहा है। इसके शरीर में बहुत बड़े-बड़े बाल भी हैं। ऐसे में घनी घास और इसके बालों के बीच फर्क कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। ये जानवर कोई और नहीं बल्कि जाइंट एंट ईटर है। जिसकी 2 फीट लंबी और चिपचिपी जीभ इसे और जानवरों से बेहद अलग बनाती है। इसे एंट बियर भी कहा जाता है।

strangest animals

सबसे छोटा भालू
अब बात करते हैं सन बेयर की। सन बेयर की जीभ भी एंट ईटर की तरह ही जरूरत से ज्यादा लंबी होती है। लेकिन सन बेयर की जीभ 9 इंच तक लंबी हो सकती है। सन बेयर को दुनिया का सबसे छोटा भालू कहा जाता है। हिंदी में इसे सूर्य भालू भी कहते हैं। इसकी लंबाई 4.5 फीट तक होती है और इसका वजन 45 किलो तक हो सकता है। सन बेयर के पसंदीदा खाने में छिपकली, छोटी चिड़िया, चूहे और दीमक हैं।

ये भी पढ़ें: जंगल में घूमता दिखा अजीबोगरीब जानवर, ताकत इतनी कि जेगुआर से भी भिड़ जाएये भी पढ़ें: जंगल में घूमता दिखा अजीबोगरीब जानवर, ताकत इतनी कि जेगुआर से भी भिड़ जाए

Recommended Video

दरभंगा: भरवाड़ा में निकला विशाल सर्प, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

English summary
Here are some strangest animals in the world
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X