क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालिक के लिए 'यमराज' से भिड़ गया पालतू डॉगी, एक्सीडेंट के बाद मदद के लिए लेकर आया पुलिस

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 06 जनवरी। कुत्ते जितने खतरनाक होते हैं उतने ही वफादार और समझदार भी होते हैं। कई एनिमल लवर्स को अपने घर में कुत्ते-बिल्ली या अन्य जानवरों को पालने का शौक होता है। हालांकि कुत्तों से लोगों का कुछ खास ही लगाव है, ये जानवर भी जिसका नमक खाता है उसकी सुरक्षा और वफादारी में अपनी पूरी जिंदगी गुजार देता है। हाल ही में एक कुत्ते की समझदारी का नमूना उस समय देखने को मिला जब एक सड़क हादसे में उसका मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया था।

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान

हैरान करने वाला मामला अमेरिका से सामने आया है जहां, एक साल का कुत्ता अपने मालिक के साथ कार में सफर कर रहा था। जर्मन शेफर्ड नस्ल का ये डॉग ने अपनी समझदारी के चलते अपने मालिक की जान बचा ली। गौरतलब है कि जर्मन शेफर्ड अपनी ताकत, बुद्धिमत्ता और वफादारी के लिए जाने जाते हैं। वे अपने मालिकों के लिए भी बहुत सुरक्षात्मक हैं और संकट की स्थिति में जल्दी से प्रतिक्रिया देते है।

जर्मन शेफर्ड होते हैं समझदार

जर्मन शेफर्ड होते हैं समझदार

जर्मन शेफर्ड के बारे में इन सब बातों को टिन्स्ले नाम के कुत्ते ने सच साबित कर दिया है। उसने समय रहते अपने मालिक और कई अन्य लोगों की भी जान बचा ली। कार दुर्घटना के बाद अपने मालिक के साथ सफर कर रहे टिन्स्ले तो बच गया लेकिन वाहन में बैठे अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद टिन्स्ले, पुलिस को घटना स्थल तक लेकर आया। जिससे घायलों की जान बचाई जा सकी।

इस तरह पुलिसकर्मियों से मांगा मदद

इस तरह पुलिसकर्मियों से मांगा मदद

पुलिस ने जब सड़क पर घूम रही टिन्स्ले को देखा तो पहले उन्हें लगा कि वह भटक गया है, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ किया कि टिन्स्ले उन्हें कार दुर्घटना स्थल पर ले जा रहा था। न्यू हैम्पशायर राज्य पुलिस के एक लेफ्टिनेंट ने कहा कि टिन्स्ले का व्यवहार ऐसा था कि 'मेरे पीछे आओ, मेरे पीछे आओ'। अधिकारियों ने उसके व्यवहार पर ध्यान दिया और एक अंतरराज्यीय जंक्शन के पास एक क्षतिग्रस्त रेलिंग मिली जहां कार का एक्सीडेंट हुआ था।

पुलिसवालों को हादसे की जगह ले गया डॉगी

पुलिसवालों को हादसे की जगह ले गया डॉगी

पुलिसकर्मियों ने देखा कि ट्रक के बगल में ड्राइवर और एक अन्य यात्री दोनों को बर्फ में पड़े हुए हैं। दुर्भाग्य से दुर्घटना में दूसरे यात्री के बुलडॉग की मौत हो गई थी। ट्विटर पर डॉग टिन्स्ले की तस्वीरें शेयर कई गई हैं जिसे लोग खूब शेयर कर रहे है। डॉग की समझदारी की कहानी सुन हर कोई हैरान है, वहीं लोगों ने उसकी तारीफ भी की है। न्यू हैम्पशायर राज्य पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर घटना का विवरण साझा किया है।

पुलिस में पुलिस ने की डॉगी की मदद

पुलिस में पुलिस ने की डॉगी की मदद

पोस्ट में लिखा है, टिन्स्ले एक हीरो है जिसने पुलिस को घायल चालक और यात्री का पता लगाने में मदद की। मौके पर, ट्रूपर सैंडबर्ग और लेबनान पुलिस अधिकारियों को पता चला कि जर्मन शेपर्ड, जिसका नाम टिन्स्ले है, कार दुर्घटना के घायल यात्रियों में से एक है। यह जल्दी से स्पष्ट हो गया कि टिन्स्ले ने पुलिस को दुर्घटनास्थल और घयलों तक पहुंचने में मदद की। कार सवार बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन टिन्स्ले के प्रयासों के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से उन्हें जल्द मेडिकल इलाज दिया जा सका।

यह भी पढ़ें: Watch Video: भविष्यवाणी करता है ये डॉग! अनोखे तरीके से बताता है लोगों का भविष्य

English summary
german shepherd dog Tinsely saves his owner after road accident in america
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X