क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वनमानुष को टुकड़ों में काटकर और ऑलिव ऑयल में पकाकर खा गए दरिंदे, फोटो वायरल

कपासू हूलु इलाके के रहने वाले तीन लोगों ने दुर्लभ प्रजाति के वनमानुष को मारकर उसे टुकड़ों में काटकर और फिर उसे पकाकर चट कर गए। उन्होंने तेल में पकते हुए वनमानुष की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंसान के भेष में दरिंदे आपको आसानी से मिल जाएंगे। अपने स्वाद के लिए इन दरिंदों को बेजुबान जानवरों को मारने में जरा सी भी दया नहीं आती। इंडोनेशिया में तीन लोगों ने जो किया उसे जानकर किसी को भी इंसान होने पर शर्म आ जाए। कपासू हूलु इलाके के रहने वाले तीन लोगों ने दुर्लभ प्रजाति के वनमानुष को मारकर उसे टुकड़ों में काटकर और फिर उसे पकाकर चट कर गए।

 ऑलिव ऑयल में पकाकर खा गए वनमानुष को

ऑलिव ऑयल में पकाकर खा गए वनमानुष को

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के बोर्निया आइस्लैंड पर काम करने वाले तीन लोगों ने दुर्लभ प्रजाति के बोरनियन वनमानुष को पहले मारा, फिर उसके टुकड़े किए और फिर उसके ऑलिव ऑयल में पकाया और फिर अपनी पूरी हैवानियत दिखाने के बाद इन तीनों ने उससे अपनी भूख मिटाई।

सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर

सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर

दरिंदों ने इतना ही नहीं किया बल्कि इस पूरी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी। उन्होंने वनमानुष को तेल में पकाते हुए फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली। इसके जरिए वो अपनी बहादुरी दिखाना चाहते थे, लेकिन उनकी यही करतूत उनके लिए मुसीबत बन गई।

पुलिस के गिरफ्तर में तीनों दरिंदे

पुलिस के गिरफ्तर में तीनों दरिंदे

सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद पुलिस फौरन ही उन तक पहुंच गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हेों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया वहां के 7 स्थानीय लोगों ने उन के खिलाफ गवाही दी और बताया है कि कैसे उन लोगों ने वनमानुष को बेरहमी से मारा और फिर उसे पकाकर खा गए। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को वहा बोरनियन वनमानुष की हड्डियां मिली और सूखा मीट भी। जिसके बिनाह पर सबूत के तौर पर इन्हें गिरफ्तार किया गया ।

Comments
English summary
A critically endangered Bornean orangutan was shot dead, hacked to pieces and eaten by workers after straying onto an Indonesian palm oil plantation, police and activists claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X