क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: शख्स ने एक सांस में पानी के अंदर 662 फीट की दूरी तक लगाया गोता, मौत को छूकर वापस जिंदा लौटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो 'गिनीज वर्ल्ड रेकर्ड' (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, ऐसे लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं होती। हाल ही में सामने आए वायरल वीडियो में भी एक शख्स वर्ल्ड रेकर्ड बनाने के लिए अपनी जान पर खेल गया। दरअसल, डेनिश तैराक स्टिग सेवरिंसन (Danish swimmer Stig Severinsen) ने बिना किसी गैस किट की सहायता के एक सांस में पानी को अंदर 662 फीट, 8.7 इंच यानी 202 मीटर तक तैरने का वर्ल्ड रेकर्ड स्थापित किया है।

'गिनीज वर्ल्ड रेकर्ड' के लिए शख्स ने रोकी सांसें

'गिनीज वर्ल्ड रेकर्ड' के लिए शख्स ने रोकी सांसें

स्टिग सेवरिंसन के इस कारनामें की जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने इसे पागलपन बताया है। हालांकि जब स्टिग सेवरिंसन जब इस स्टंट को कर रहे थे तो उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपायों का इंतजाम किया गया था। इस दौरान मौके पर 'गिनीज वर्ल्ड रेकर्ड' की टीम भी मौजूद थी जो स्टिग सेवरिंसन के रिकॉर्ड पर नजर रख रही थी। स्टिग सेवरिंसन के इस कारनामे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखने वालों की सांस हलक में अटक गई।

एक सांस में सबसे लंबी दूरी तक लगाया गोता

एक सांस में सबसे लंबी दूरी तक लगाया गोता

स्टिग सेवरिंसन का यह वीडियो 23 दिसंबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। तीन मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स द्वारा देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। वीडियो के साथ एक कैप्शन में लिखा है, नया रिकॉर्ड: डेनमार्क के अविश्वसनीय स्टिग ऑव्ल सेवरिंसन का सांस लेने का नया रिकॉर्ड। वह एक ही सांस में पानी के नीचे कितनी दूर तैर सकते हैं?

पहले भी विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं सेवरिंसन

पहले भी विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं सेवरिंसन

इसी रिकॉर्ड के साथ ही स्टिग ऑव्ल सेवरिंसन एक सांस में पानी के अंदर सबसे लंबी दूरी तय करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि डेनमार्क के रहने वाले स्टिग सिवरइंसिन के नाम पानी के अंदर सबसे अधिक समय तक सांस रोकने का भी विश्व रिकॉर्ड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिवरइंसिन ने पानी में 22 मिनट 11 सेकंड सांस रोकने का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के डेविड ब्लेन के नाम था उन्होंने 17 मिनट 4 सेकंड तक पानी में अपनी सांस रेके रखा था।

स्टिग सिवरइंसिन ने अपने वीडियो पर दिया रिएक्शन

स्टिग सिवरइंसिन ने अपने वीडियो पर दिया रिएक्शन

पानी के अंदर एक सांस में सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाने के बाद स्टिग सिवरइंसिन की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। उनके वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सिवरइंसिन ने भी अपने वीडियो पर रिएक्शन दिया है, उन्होंने सहयोग के लिए 'गिनीज वर्ल्ड रेकर्ड' की टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं दुनिया भर में लोगों द्वारा मेरे '2020 गोता' को इतना पसंद करने पर खुश हूं। हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सकारात्मक बने रहना चाहिए और मनुष्यों व धरती माता की देखभाल करते रहना चाहिए।'

स्टिग सेवरिंसन का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें: UAE में रहने वाले 12 साल के भारतीय बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, हवाई जहाज के सबसे ज्यादा टेल्स की पहचान की

Comments
English summary
Danish swimmer Stig Severinsen Swimming up to 202 meters underwater in one breath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X