क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर नौकरी चाहिए तो फोन नंबर में ना हो ये खास अंक, कंपनी ने रखी अजीब डिमांड

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 सितंबर: दुनिया अजीब लोगों से भरी पड़ी है। कई बार ऐसी डिमांड रख देते हैं। जिसने सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। चीन में एक कंपनी के बॉस ने नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सामने ऐसी शर्त रखी है। जिसे सुनकर लोग हैरान है। चीन में एक कंपनी की ओर से उन आवेदकों को नौकरी का मौका नहीं दिया जाता, जिनके फोन नंबर का पांचवां अंक 5 होता है।

अगर फोन में पांचवां अंक 5 हुआ तो कंपनी नहीं देगी नौकरी

अगर फोन में पांचवां अंक 5 हुआ तो कंपनी नहीं देगी नौकरी

चीन के शेनज़ेन में एक एजुकेशन कंपनी के बॉस ने कथित तौर पर नौकरी के आवेदकों से कहा है कि अगर वे फर्म में नौकरी पाने के लिए गंभीर हैं तो अपना नंबर बदल लें। कंपनी अपने यहां आने वाले आवेदन फॉर्मों को लेकर एक अलग किस्म की स्क्रीनिंग करती है। कंपनी उन आवेदकों के आवेदन पत्र रिजेक्ट कर देती है, जिनके फोन नंबर के पांचवे स्थान पर नंबर 5 रहता है। कंपनी का कहा जाता है कि अगर वे कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना फोन नंबर बदलना होगा।

बॉस ने बताई इसके पीछे की वजह

बॉस ने बताई इसके पीछे की वजह

कंपनी ने ये फैसला एक अंधविश्वास के चलते लिया है। कंपनी के बॉस का मानना है कि, फोन नंबर का पांचवा डिजिट 5 होना बैड लक का संकेत माना जाता है। जिसके चलते नौकरी पाने वालों के सामने ये शर्त रख दी गई है। Weibo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अजीबोगरीब कंडीशन का स्किल या वर्क एथिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। इसे लेकर ऑनलाइन बहस भी शुरू हो गई।

'आपको कर्मचारी नहीं फेंग शुई मास्टर ही हायर करने चाहिए'

'आपको कर्मचारी नहीं फेंग शुई मास्टर ही हायर करने चाहिए'

आलोचना होने पर कंपनी ने कहा कि '5' उनके लिए शुभ नहीं है। अगर ऐसे व्यक्ति को नौकरी दी गई तो उनकी कंपनी का नुकसान हो सकता है। वहीं, नौकरी के लिए आवेदन करने वालों ने ने इसका विरोध किया है और कहा है कि इस कंपनी में योग्यता की कोई कद्र नहीं है। ज्यादातर यूज़र्स का कहना था कि 21वीं सदी में होकर भी इस तरह के अंधविश्वासी लोग मौजूद हैं, ऐसे में आपको कर्मचारी नहीं फेंग शुई मास्टर ही हायर करने चाहिए।

तीन महीने की खुदाई के बाद किसान को मिला बेशकीमती खजाना, पौधा लगाने के लिए कर रहा था खुदाईतीन महीने की खुदाई के बाद किसान को मिला बेशकीमती खजाना, पौधा लगाने के लिए कर रहा था खुदाई

यूजर्स लिख रहे है बॉस के सनकी भरे फैसले

यूजर्स लिख रहे है बॉस के सनकी भरे फैसले

एक यूजर ने लिखा- मेरी मां ने मुझसे कहा था कि अगर फोन नंबर में 0 और 5 ना हो तो बेस्ट होगा, इसलिए मेरे फोन नंबर में एक भी 5 नहीं है। इस घटना के सामने आने के बाद कई Weibo यूजर्स ने अपने बॉस के अजीबोगरीब नियमों के बारे में बताना शुरू कर दिया हैं। एक यूजर ने कहा कि उनका बॉस ऑफिस के कूलर से पानी पीने के भी पैसे वसूलता है। यूजर ने बताया कि पानी के लिए उन लोगों को महीने के 345 रुपए देने होते हैं।

कंपनी ने कर्मचारियों को घुटनों के बल सड़क पर चलाया

कंपनी ने कर्मचारियों को घुटनों के बल सड़क पर चलाया

चीन में कर्मचारियों के साथ होने वाले ये अत्याचार नई बात नहीं हैं। टारगेट ना पाने के कारण कंपनी के लोग अपने कर्मचारियों को सजा तक देते हैं। अमानवीय बर्ताव करते हुए कंपनी ने टारगेट न पूरा कर पाने के चलते कर्मचारियों से जानवरों की तरह जमीन पर रेंग-रेंग कर घुटने के बल पर चलने का फरमान जारी किया है। हाल ही में चीन की ही एक टेक कंपनी के इंटर्न ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बांटते हुए कहा था कि खराब परफॉर्मेंस पर कर्मचारियों को कच्चे अंडे खाने पर मजबूर कर दिया जाता है।

Comments
English summary
china company refusing to hire people who have number 5 as the fifth digit of their phone number
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X