क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुल्हन के लिए लाओगे जिनता मंहगा गिफ्ट, खाने मिलेगा उतना ही लजीज खाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 जुलाई: शादी सुनकर सबसे पहले दिमाग में नाच-गाना और अच्छा खाना आता है। आए भी क्यों ना शादी ऐसा खुशी का मौका होता है, जहां दोस्त, परिवार और रिश्तेदार जमकर मौज मस्ती करते हैं, और अच्छे खाने का आनंद उठाते हैं। आमतौर पर शादियाँ बहुत महंगी होती हैं इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जब गिफ्ट्स की बात आती है। तो अधिकांश नवविवाहितों का कहना है कि वे नकद पसंद करेंगे। लेकिन एक दुल्‍हन ने अपनी शादी में तय किया कि जो मेहमान जितने महंगे गिफ्ट लेकर आएगा, उसे उतना ही अच्छा खाना खिलाया जाएगा।

दुल्हन ने गेस्ट के सामने रखी अजीब डिमांड

दुल्हन ने गेस्ट के सामने रखी अजीब डिमांड

डेली स्टार की खबर के मुताबिक, इस अमेरिकी दुल्‍हन ने शादी में आने वाले मेहमानों के सामने लजीज खाना परोसने के साथ एक शर्त भी रख दी है। जिसके बाद मेहमान परेशानी में फंस गए हैं। दुल्हन ने शर्त रखी है कि, जो गेस्ट उन्हें महंगा गिफ्ट देंगे, उनके खाने के लिए प्रिमियम खाने की डिश परोसी जाएंगी। यही नहीं इस दुल्हन ने शादी में आए मेहमानों के लिए अलग-अलग मेन्‍यू तैयार करवाए। जो मेहमान 2 लाख के ऊपर का गिफ्ट देगा, उसके लिए खाने के मेन्‍यू में प्रीमियम प्‍लैटिनम ऑप्‍शन रखा गया है।

मेहमानों को चार कैटेगरी में बांटा

मेहमानों को चार कैटेगरी में बांटा

मेहमानों को चार कैटेगरी में बांटा गया था, जिन्हें 'लविंग गिफ्ट, गोल्डन गिफ्ट, सिल्वर गिफ्ट' और प्लेटिनम गिफ्ट' नाम दिया गया था। सोशल मीडिया पर इस शादी का मेन्‍यू वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गिफ्ट के आधार पर मेन्यू देने के लिए कपल की दुल्‍हन की खिंचाई की है। अमेरिकी कपल की इस हरकत को कई लोगों ने फूहड़ करार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड के मुताबिक, जो मेहमान 18,025 रुपए तक का गिफ्ट देगा, उसे रोस्‍टेड चिकन और स्‍वोर्डफिश खिलाया जाएगा।

सिल्‍वर कैटेगरी के मेन्यू में थी खाने की ये चीजें

सिल्‍वर कैटेगरी के मेन्यू में थी खाने की ये चीजें

खबर के मुताबिक, शादी में सिल्‍वर कैटेगरी का मेन्यू भी तैयार किया गया था। 36 हजार रुपए के गिफ्ट देने वाले लोगों को स्लाइस्ड स्टेक या पोच्ड सैल्मन खाने में मिल रहा था। शादी में गोल्‍ड कैटेगरी भी थी। 36 हजार से 73 हजार रुपए के बीच का गिफ्ट देने वालों के लिए मेन्यू तैयार किया गया था। इन लोगों को भोज में फ़िले मिग्नॉन और लॉबस्टर टेल परोसी जाएगी।

एक्स्ट्रा सॉस नहीं मिला तो नाराज हुईं महिलाएं, रेस्तरां में की तोड़फोड़, पुलिस आई तो उसे भी पीटाएक्स्ट्रा सॉस नहीं मिला तो नाराज हुईं महिलाएं, रेस्तरां में की तोड़फोड़, पुलिस आई तो उसे भी पीटा

2 लाख गिफ्ट देने वालों को दिया जा रहा थे ये खाना

2 लाख गिफ्ट देने वालों को दिया जा रहा थे ये खाना

इस कपल का मेन्यू यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने 1.9 लाख रुपए या इससे उपर का गिफ्ट देने वालों के लिए प्लैटिनम कैटगरी बनाई थी। हालांकि, कपल अपने मेहमानों को स्‍वागत शैंपेन से कर रहा था, लेकिन जो लोग शाकाहारी थे, उनके लिए खाने के ऑप्शन काफी कम थे। शाकाहारी भोजन खाने वाले लोगों को प्‍लैटिनम श्रेणी में शामिल किया गया था। कैश देने वाले लोगों के लिए भी एक कैटेगरी बनाई गई थी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Comments
English summary
bride offered nicer food to guests at her wedding if they brought a better gift
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X