क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉस ने Zoom call पर नौकरी से निकाले 900 कर्मचारी, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 दिंसबर: कोरोना महामारी के चलते वर्क-फ्रॉम-होम मोड अब आम बात हो गई हैं। देश में बड़ी संख्या में कंपनियां कर्मचारियों से घर से काम करवा रही हैं। इन नए मोड के चलते कॉर्पोरेट और प्रोफेशनल मीटिंग्स जूम कॉल पर होने लगी हैं। पिछले लगभग दो वर्षों के दौरान जूम कॉल पर हमने कई विचित्र और चौंकाने वाले वीडियो देखें हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बेटर डॉट कॉम ने अपने 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर ही नौकरी से निकाल दिया।

जूम कॉल पर ही अपने 900 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी

जूम कॉल पर ही अपने 900 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी

न्यूयॉर्क में बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर ही अपने 900 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। सीईओ विशाल गर्ग ने जूम वीडियो कॉल के जरिए सामूहिक रूप से 900 कर्मचारियों को निकालने की सूचना दी। ये जूम कॉल तीन मिनट भी नहीं चली। कंपनी की इस मीटिंग में विशाल गर्ग ने बताया, 'अगर आप इस वीडियो कॉल के पार्ट हैं तो तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है। सीईओ विशाल गर्ग के इस फैसले की आलोचना हो रही है।

Recommended Video

Vishal Garg: कौन है विशाल गर्ग ? जिसने नौकरी से निकाल दिए 900 कर्मचारी!| वनइंडिया हिंदी
सीईओ ने बताया क्यों लिया ये फैसला

सीईओ ने बताया क्यों लिया ये फैसला

विशाल गर्ग ने जूम कॉल की शुरूआत कर्मचारियों को चेतावनी देकर की। उन्होंने कहा कि मैं एक बुरी खबर लेकर आया हूं। मैं आपके लिए अच्छी खबर नहीं लेकर आया हूं। बाजार बदल गया है, जैसा कि आप जानते हैं, और हमें सर्वाइव करने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा। उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकेंगे। कंपनी को बाजार के भारी दबाव के चलते कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जो वो नहीं चाहती थी। बता दें कि नौकरी से निकाले गए अधिकतर कर्मचारी अमेरिका और भारतीय हैं।

कर्मचारियों से कही ये बात

कर्मचारियों से कही ये बात

विशाल वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, मैं अपने करियर में दूसरी बार इस तरह की परिस्थिती का सामना कर रहा हूं। पिछली बार में ऐसा करते वक्त रोया था। लेकिन इस बार में मजबूत हूं, मुझे दुख है कि हम अपने 900 कर्मचारियों के साथ आगे काम नहीं कर पाएंगे। विशाल ने जूम पर कहा कि निकाले हुए कर्मचारियों को चार हफ्तों का सेवरेंस, एक महीने के पूरे बेनेफिट और दो महीनों का कवर-अप मिलेगा, जिसके लिए हम प्रीमियम का भुगतान करेंगे। कर्मचारियों बेनेफिट से जुड़े सभी डिटेल को लेकर एचआर की तरफ से मेल किया जाएगा। जिसके बाद इन सबका प्रोसेस शुरू होगा।

विशाल गर्ग ने 2016 में Better.com को शुरू किया था

विशाल गर्ग ने 2016 में Better.com को शुरू किया था। विशाल गर्ग, One Zero Capital नाम की एक इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विशाल गर्ग ने 21 साल की उम्र में मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट प्रोग्राम को छोड़कर प्राइवेट स्टूडेंट लेंडर MyRichUncle को शुरू किया था। यह कंपनी 2005 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई और बाद में इसे मेरिल लिंच ने खरीद लिया।

विशाल का लिंक्डइन बायो हुआ वायरल

विशाल का लिंक्डइन बायो हुआ वायरल

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्ग की मॉर्गेज कंपनी को पिछले हफ्ते 750 मिलियन डॉलर नकद मिले। बेटर डॉट कॉम को सॉफ्टबैंक का समर्थन प्राप्त है और वर्तमान में रिपोर्ट के अनुसार इसका मूल्यांकन $7 बिलियन है। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी से निकाले गए इन कर्मचारियों पर अनुपयोगी और अपने सहयोगियों व ग्राहकों से चोरी करने का आरोप लगाया गया है। विशाल गर्ग के इस फैसले के बाद उनका लिंक्डइन का बायो वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है हम हायर कर रहे हैं।

ओमिक्रॉन वेरिएंट पर सिंगापुर की यह रिपोर्ट चिंता बढ़ा रही हैओमिक्रॉन वेरिएंट पर सिंगापुर की यह रिपोर्ट चिंता बढ़ा रही है

Comments
English summary
bettercom CEO vishal garg fires 900 employees on a three minute Zoom call
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X