क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की के खाते में गलती से आए 24 करोड़ रुपए, 11 महीने में एशो-आराम पर उड़ा दिए 18 करोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर: सोचिए अचानक आपके खाते में बिना कुछ किए करोड़ों रुपए आ जाएं तो आप अपनी हर विश पूरी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के खाते में बैंक की गलती के चलते 24 करोड़ रुपए आ गई। अचानक अकाउंट में आए इतने पैसे से लड़की ना सिर्फ महंगे कपड़े और अन्य सामान खरीदे, बल्कि उसने अपने लिए आलीशान फ्लैट तक खरीद डाला।

इस गलती के चलते आए अकाउंट में असीमित पैसे

इस गलती के चलते आए अकाउंट में असीमित पैसे

सिडनी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा क्रिस्टीन जियाक्सिन ली के अकाउंट में 2 साल पहले वेस्टपैक बैंक की एक गलती के चलते ओवरड्राफ्ट फाइनेंशियल सुविधा मिल गई। जिसके बाद लड़की 11 महीनों तक करोड़ों रुपये से महंगे बैग्स, कपड़े और अपार्टमेंट पर खर्च करती रही। ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से तब भी पैसे निकाल सकते हैं जब उसमें पैसे ना हों। ये एक तरह का शार्ट-टर्म लोन है, जिसका भुगतान एक निश्चित समय के भीतर करना होता है।

11 महीने में खर्च कर डाले 2 मिलियन डॉलर

11 महीने में खर्च कर डाले 2 मिलियन डॉलर

लड़की ने इन पैसों से 11 महीनों में जमकर खरीददारी की। उसने डिजाइनर हैंडबैग, कपड़े, आभूषण, मोबाइल फोन और एक वैक्यूम क्लीनर शामिल थे। ये आइटम चैनल, कार्टियर और क्रिश्चियन डायर जैसे महंगे ब्रांड के हैं। क्रिस्टीन मूल रूप से मलेशिया की रहने वाली है। क्रिस्टीन ने एक महंगा अपार्टमेंट भी ले लिया। यही नहीं उसने करीब ढाई लाख रुपये अपने दूसरे गुप्त अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

खरीदा डाला आलीशान पेंटहाउस

खरीदा डाला आलीशान पेंटहाउस

उसने गहने-ज़ेवर और कपड़ों से लेकर मंहगे इलाके के पेंटहाउस में अपना आशियाना बनाने में पैसा उड़ाए। बैंक से प्रोसेसिंग एरर के चलते मिली अनलिमेटेड ओवरड्राफ्ट की सुविधा को वह 11 महीनों तक यूज करती रही। बैंक को ये गलती 2 साल बाद पता चली। लड़की ने 18 करोड़ से ज्यादा रुपये अपने महंगे शौक और ऐशोआराम पर खर्च किए और करीब £2,500 यानि 2.3 लाख रुपये सीक्रेट बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए।

स्कैम करने के बाद भी कोर्ट ने उसे किया रिहा

स्कैम करने के बाद भी कोर्ट ने उसे किया रिहा

सिडनी हवाईअड्डे पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह मलेशिया जाने वाली उड़ान में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।इस मामले में जब लड़की को गिरफ्तार किया गया तो कोर्ट ने उस पर लगे आरोपों को हटा दिया और उसे रिहा कर दिया। क्रिस्टीन अपने घर वापस मलेशिया भाग गई है। अब वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। अप्रैल 2015 में बैंक अपनी गलती का एहसास हुआ। ली द्वारा करोड़ों रुपए उड़ाने के लगभग एक साल बाद। एक वरिष्ठ प्रबंधक ने उसे फोन किया, यह पूछा कि उसके द्वारा खर्च किया गया लाखों रुपए कहां है।

2 लाख रु किलो बिकता है कछुए का चिप्स, जवानी बढ़ाने के लिए लोग पीते हैं इसका सूप2 लाख रु किलो बिकता है कछुए का चिप्स, जवानी बढ़ाने के लिए लोग पीते हैं इसका सूप

बॉयफ्रेंड ने बताई चौंकाने वाली बात

बॉयफ्रेंड ने बताई चौंकाने वाली बात

पुलिस की पूछताछ में क्रिस्टीन ने कहा कि मुझे लगा कि मेरे माता-पिता ने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। वहीं, उनके वकील ने तर्क दिया कि क्रिस्टीन धोखे की दोषी नहीं थीं क्योंकि गलती बैंक ने की थी। क्रिस्टीन के बॉयफ्रेंड विंसेंट किंग ने दावा किया कि वह क्रिस्टीन के पास मौजूद इतनी बड़ी रकम से अनजान था। अधिकारियों ने उसने तमाम आइटम्स के ज़रिये करीब 10 करोड़ की रकम तो जमा कर ली है, लेकिन बाकी का पैसा उन्हें नहीं मिला।

Comments
English summary
Australia Christine Jiaxin Lee bank transfer 24 crore rs unlimited overdraft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X