क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 साल की लड़की के शरीर में हैं 2 यूट्रस और 2 वजाइना, एक ही टाइम पर दो बार हो सकती है प्रेग्नेंट

Google Oneindia News

फिलाडेल्फिया, 04 जुलाई। कुदरत कई बार ऐसे करिश्मे करती है जो विज्ञान की समझ से भी बाहर होता है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रहने वाली एक 20 साल की लड़की की कहानी सुनने के बाद आप को भी जरूर झटका लगेगा। मेडिकल साइंस के नजरिए से भी शायद दुनिया का यह पहला मामला होगा जब किसी युवती में दो गर्भाशय और दो जननांग पाए जाने की खबर सामने आई है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसे लड़की को भी इस बात का पता 18 साल की उम्र में चला।

20 वर्षीय पेज के साथ कुदरत का करिश्मा

20 वर्षीय पेज के साथ कुदरत का करिश्मा

20 वर्षीय पेज डिएंजेलो कुदरत के करिश्मे का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने दो यूट्रस और दो वजाइना के साथ जन्म लिया है, जो अपने आप में दुर्लभ है। यही वजह है कि पेज को एक महीने में दो बार पीरियड की तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जानकारों के मुताबिक मेडिकल साइंस की भाषा में इस कंडीशन को यूट्रस डिडेलफिस कहा जाता है। पेज डिएंजेलो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, उन्होंने टिकटॉक वीडियो में अपनी इस कंडीशन का खुलासा किया है।

डॉक्टर की बात सुन उड़े होश

डॉक्टर की बात सुन उड़े होश

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पेज डिएंजेलो ने बताया कि वह 10वीं क्लास तक महीने में दो-दो बार पीरियड आने से बहुत परेशान रहा करती थीं। जब वह 18 की हुईं तो इस सिलसिले में गायनेकोलॉजिस्ट से संपर्क किया जिसके बाद उन्हें जो पता चला उससे उनके होश ही उड़ गए। गायनेकोलॉजिस्ट ने पेज को बताया कि उनके शरीर में दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं। मतलब यह कि वह एक साथ दो पार प्रेग्नेंट हो सकती हैं।

एक साथ दो बार प्रेग्नेंट हो सकती हैं पेज

एक साथ दो बार प्रेग्नेंट हो सकती हैं पेज

इसके अलावा अगर वह कभी प्रेग्नेंट भी होती हैं तो उन्हें तब तक इसका पता नहीं चलेगा जब तक उन्हें इसके सिमटम्स दिखाई नहीं देंगें। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें हर महीने पीरियड आते रहेंगे। बशर्ते कि वह एक साथ एक ही समय पर दोनों यूट्रस में गर्भधारण ना करें। हालांकि ऐसा होने पर उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी दोनों प्रजनन प्रणालियों किसी सामान्य महिला की तरह की काम कर सकती हैं।

महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स

महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स

अपने टिकटॉक वीडियो में पेज ने कहा, 'मुझे हमेशा से ही अनियमित पीरियड्स होते थे, असल में मुझे महीने में दो बार पीरियड सर्कल से गुजरना पड़ता था। ऐसा एक या दो सप्ताह के भीतर होता था। मैं पूरे हाई स्कूल तक इससे परेशान रही, जब में लोगों को अपनी कंडीशन के बारे में बताती हूं तो वह हैरान रह जाते हैं। लोगों को लगता है कि बाहर से भी मेरे दो वजाइना दिखते होंगे लेकिन ऐसा है नहीं।'

डॉक्टरों ने पेज को दी ये सलाह

डॉक्टरों ने पेज को दी ये सलाह

पेज ने आगे कहा, 'इसी वजह से मुझे 18 साल की उम्र तक अपने दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम के बारे में पता नहीं चला। दोनों जननांग नॉर्मल वजाइना के साइज से आधे हैं।' पेड के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा है कि अगर वह प्रेग्नेंट होती हैं तो उनके प्रिमैच्योर बर्थ या फिर गर्भपात का खतरा हो सकता है क्योंकि उनके यूट्रस का साइज सामान्य से काफी छोटा है। डॉक्टर्स ने उन्हें सेरोगेसी का ही सजेशन दिया है।

नॉर्मली प्रेग्नेंट होना चाहती हैं पेज

नॉर्मली प्रेग्नेंट होना चाहती हैं पेज

ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली पेज डिएंजेलो चाहती हैं कि उन्हें बाकियों की तरह ही बच्चे और बड़ा परिवार हो। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से दुनियाभर में इसी कंडीशन का सामना कर रही कई और लड़कियों को खोज निकाला। पेज एक ग्रुप से जुड़ी हैं, जहां उन्हें पता चला कि कुछ महिलाएं हर पांच गर्भपात के बाद एक बच्चा पैदा करने में सफल रही हैं। पेज ने कहा, मेरी कंडीशन दुखी करने वाली तो है, लेकिन मैं इस पर विश्वास करती हूं कि ग्लास आधा भरा है, न कि आधा खाली।

यह भी पढ़ें: Sandeep Budania : 34 बार फेल होने के बाद अफसर बना संदीप बुडानिया, इनकी लव स्टोरी भी गजब की है

Comments
English summary
20 year old Paige DeAngelo has 2 uterus and 2 vagina Periods come twice in a month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X