बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमिका की कमर में देखी Gun तो उतर गया प्यार का बुखार, मधुबाला का झुठा प्यार

एक महिला सब इंस्पेक्टर ने शातिर चोर को पकड़ने के लिए एक शातिर प्लान रचा और इस प्लान के तहत पहले चोर से प्यार का नाटक किया और फिर अपने हुस्न के जाल में फंसाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। चोर पुलिस का संबंध सालों पुराना है। जहां घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो जाते हैं तो पुलिस उसे ढूंढने के लिए तरह-तरह के उपाय खोजती रहती है लेकिन इस बार एक महिला सब इंस्पेक्टर ने शातिर चोर को पकड़ने के लिए एक शातिर प्लान रचा और इस प्लान के तहत पहले चोर से प्यार का नाटक किया और फिर अपने हुस्न के जाल में फंसाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। प्यार में गिरफ्तार हुआ शातिर चोर ने जब अपनी प्रेमिका की कमर में बंदूक देखी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। फिर 3 दिन का प्यार चंद मिनटों में हवालात के पीछे चला गया। दरअसल मामला बिहार के दरभंगा जिले का है, जहां एक शातिर चोर को पकड़ने के लिए लेडी सब इंस्पेक्टर को झूठा प्यार का नाटक करना दिखा और प्यार के नाटक में शातिर चोर खुद-ब-खुद गिरफ्तार हो गया।

आवज सुन चोर को हो गई मोहब्बत

आवज सुन चोर को हो गई मोहब्बत

जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के दरभंगा जिले का है, जहां सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में हसनैन ने 13 जुलाई को दरभंगा टावर चौक से भाजपा नेता संजय कुमार महतो का मोबाइल चोरी कर लिया था। जिसकी FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल का कैफ रिपोर्ट निकाला और इसके बाद पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी के लिए एक प्लान बनाया। प्लान के तहत महिला एएसआई मधुबाला को झूठा प्यार का नाटक करने को कहा, इससे चोर को पकड़ने के लिए मधुबाला ने अपने प्यार का झूठा नाटक शुरू किया और फोन करते हुए चोर से बातचीत शुरू की।

खुद-ब-खुद हुआ 'आ बैल मुझे मार'

खुद-ब-खुद हुआ 'आ बैल मुझे मार'

बातचीत शुरू होते ही मधुबाला ने मीठी आवाज में चोर से कहा क्या हमारी बात मो. हसनैन से हो रही है। मधुर आवाज सुनने के बाद वो खुद को रोक नहीं पाया और खुद-ब-खुद उसके आवाज के जाल में फंसता चला गया। इसी तरह बात आगे बढ़ी और चोर ने खुद फेस-टू-फेस मिलने की इच्छा जाहिर की। मिलने से पहले फोटो भी मांगा गया। फोटो मांगने के बाद एक फोटो भी मधुबाला ने सेंड की। फिर दोनों के बीच घंटों बातचीत शुरू हुई। एक तरफ जहां शातिर चोर हसनैन अपनी नई प्रेमिका को लेकर काफी खुश था तो दूसरी तरफ मधुबाला अपने प्यार के जाल में चोर को फंसाने में लगी हुई थी। देखते-देखते दोनों ने मिलने की इच्छा जाहिर की और मधुबाला के द्वारा बताए गए जगह दरभंगा टावर पर दोनों पहुंचे। जहां मधुबाला पहले से ही बुर्का पहनकर हसनैन का इंतजार कर रही थी।

प्रेमिका को देख फूल गए हाथ-पाव

प्रेमिका को देख फूल गए हाथ-पाव

हसनैन पागलों की तरह अपने मोबाइल वाली प्रेमिका को खोज रहा था। इसी बीच दोनों की मुलाकात हुई और दोनों नाश्ता करने और अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक होटल में चले गए। जहां होटल में पहुंचते ही हसनैन को कुछ लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ये पता चला कि वो जिस के प्यार में दीवाना था वो लेडी पुलिस वाली है। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान हसनैन ने बताया कि जिस मोबाइल के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है वो उसने 4500 में खरीदा है। इस तरह की बात कहे जाने के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है और बहुत जल्द चोर की गिरफ्तारी की बात बता रही है।

<strong>Read more: VIDEO: 38 घंटे तक चली डॉक्टर के घर/अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड</strong>Read more: VIDEO: 38 घंटे तक चली डॉक्टर के घर/अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड

Comments
English summary
Woman Police Madhubala fake love to arrest thief in Patna, Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X