रातों-रात वायरल हुए छात्र सोनू कुमार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, ठुकराया था अभिनेता सोनू सूद का प्रस्ताव
जमुई, 22 मई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी बात बेबाकी से रखने वाला 11 साल का छात्र सोनू कुमार रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोनू की चर्चा बिहार ही नहीं, अब पूरे देश में हो ही है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोनू की पढ़ाई का जिम्मा उठाया था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। तो वहीं, कई और पार्टियों के नेता भी सोनू कुमार की मदद के लिए आगे आए है। तो वहीं, अब सोनू कुमार से मिले लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान हरनौत प्रखंड के नीमाकौल गांव पहुंचे।

चिराग पासवान ने कही यह बात
वायरल बॉय सोनू कुमार से मिलने के बाद लोजपा (रा) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान मीडिया से भी मुखातिब हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला। चिराग पासवान ने कहा कि सोनू कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर शिक्षा को लेकर गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही बिहार के शिक्षा मंत्री सोनू के ऊपर कोई सुध लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को नीमा कौल गांव आना चाहिए था। लेकिन वह अभी तक नीमा कौल गांव नहीं पहुंचे हैं।

बिहार में है शिक्षा का बुरा हाल: चिराग पासवान
कहा कि सरकारी स्कूल की बदहाल को शिक्षा के पटल पर लाने वाले सोनू कुमार के बदहाल स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए था। तब शायद बिहार के शिक्षा मंत्री को यह पता चलता है कि आखिर क्या वजह रही जो सोनू कुमार को अपने ही शिक्षा के हक के लिए नीतीश कुमार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा। अगर शिक्षा मंत्री सोनू कुमार के स्कूल का निरीक्षण करते हैं तो संभववता सरकारी स्कूल की कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होती। कहा कि जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खुद पैतृक गांव कल्याण बीघा में शिक्षा का इतना बुरा हाल है, तो पूरे बिहार प्रदेश का क्या होगा। यह सोचने की जरूरत है।

सोनू सूद का भी ठुकराया प्रस्ताव
वायरल बॉय सोनू कुमार ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को भी अपनी जवाबों से घुमा दिया है। दरअसल, सोनू सूद ने 11 वर्षीय सोनू का एडमिशन करवाने की बात कही थी। इसका जवाब देते हुए उसने कहा, 'यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी बेहतर स्कूल में मेरा दाखिला नहीं करवाते हैं तो वे सोनू सूद जी के पास जरूर जाएंगे।'

सोनू सूद ने कराया था सोनू कुमार का स्कूल में एडमिशन
सोनू सूद ने पटना के एक स्कूल में सोनू कुमार का एडमिशन करवा दिया है। साथ ही इस स्कूल में हॉस्टल की भी व्यवस्था की है। जहां सोनू कुमार आराम से रहकर पढ़ाई कर सकेगा। सोनू सूद ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है। इस ट्वीट में उन्होंने स्कूल का नाम- Ideal International Publice School Bihta Patna भी लिखा है।

पप्पू यादव ने सोनू सूद पर लगाया धोखा देने का आरोप
सोनू कुमार के एडमिशन कराने पर पप्पू यादव ने सोनू सूद पर धोखा देने का आऱोप लगाया। उन्होंने जिस स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराया गया है। उसे बिना मान्याता प्राप्त स्कूल बताया है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि, सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न सीबीएसई संबद्धता है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है। वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? सोनू सूद ने सोनू कुमार का जिस स्कूल में एडमिशन कराया है। उसे लेकर विवाद हो खड़ा हो गया है।

कौन है सोनू कुमार, कैसे हुआ मशहूर?
सोनू बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाला है। सोनू की उम्र 11 साल है। पिता का नाम रणविजय यादव है। पिता दही की दुकान चलाते हैं। माता लीला देवी निरक्षर हैं। बीते दिनों बिगहा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान सोनू ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़ते हुए अपनी बातें कही थीं। सोनू ने कहा था कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोनू इंटरनेट सेंसेशन बन गया और उसके लाखों फैन बन गए।
ये भी पढ़ें:- सोनू कुमार बन गया सोशल मीडिया का हीरो लेकिन शिक्षा पर अभी भी संशय बरक़रार