बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा विदेश, बनेंगे 2 और नए कॉलेज

यूक्रेन युद्ध के वक़्त विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की ख़बर सुर्खियों में बनी हुई थी।

Google Oneindia News

पटना, 21 अप्रैल 2022। यूक्रेन युद्ध के वक़्त विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की ख़बर सुर्खियों में बनी हुई थी। विदेशों में पढ़ रहे छात्रों के परिजन को बस एक बात की ही चिंता सता रही थी कि उनके बच्चों की सकुशल वतन वापसी हो जाए। केंद्र और राज्य सरकार कह पहल से छात्रों की घर वापसी हो पाई थी। कुछ छात्रों के साथ अनहोनी भी हुई थी। वतन वापस लौटे छात्रों से जब वन इंडिया हिंदी ने बातचीत की थी तो उनकी एक ही मांग थी कि, अपने देश में ही अगर मेडिकल की पढ़ाई के लिए सही व्यवस्था हो जाए तो वह पढ़ने के लिए विदेश नहीं जाएंगे।

बिहार में होगा दो नए मेडिकल कॉलजों का निर्माण

बिहार में होगा दो नए मेडिकल कॉलजों का निर्माण

यूक्रेन से वतन वापस लौटे छात्रों का कहना था कि विदेश में मेडिकल की पढ़ाई की फ़सी कम है और सुविधाएं ज़्यादा है। लेकिन अपने देश में फ़ीस भी ज्यादा है और सुविधाएं भी बहुत कम है। मीडिया में छात्रों के बयान के बाद यह चर्चा तेज़ हो गई थी कि देश में ही मेडिकल की पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था की जाए ताकि छात्रों को विदेश नहीं जा ना पड़े। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों को सौगात दी है। अब बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इन कॉलेजों के निर्माण से मेडिल की तीन सौ सीटों में इज़ाफ़ा होगा।

मुंगेर और पूर्वी चम्पारण में होगा नए कॉलेज का निर्माण

मुंगेर और पूर्वी चम्पारण में होगा नए कॉलेज का निर्माण

बिहार में के दो जिले मुंगेर और पूर्वी चम्पारण में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। राज्य मंत्रिपरिषद ने दो जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुतबिक जो दो नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे उसमें एक कॉलेज में डेढ़ सौ एमबीबीएस की सीटें होंगे। इस तरह दोनों कॉलेजों को मिलाकर कुल तीन सौ एमबीबीएस की सीटें होंगे। एक मेडिकल कॉलेज के बनाने में लगभग 603.68 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस तरह दोनों मेडिकल कॉलेज बनाने में करीब 1 हज़ार 207 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

मेडिकल भवन के निर्माण के लिए मिली मंज़ूरी

मेडिकल भवन के निर्माण के लिए मिली मंज़ूरी

बिहार कैबिनेट की बैठक में चयनित एजेंसी को मुंगेर और पूर्वी चम्पारण में नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए भवन निर्माण की मंजूरी मिल गई है। बिहार चिकित्सा सेवाएं औऱ आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के ज़रिए मेडिकल भवन का निर्माण किया जाएगा। निगम से मिले एस्टिमेट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 603.68 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। दोनों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में 1 हज़ार 207 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

पूर्व में घोषित 11 मेडिकल कॉलेजों पर चल रहा काम

पूर्व में घोषित 11 मेडिकल कॉलेजों पर चल रहा काम

बिहार के दो ज़िला में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंज़ूरी मिल गई है। इसके साथ ही पहले जो 11 ज़िलों में नए मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की घोषणा की गई थी वहां भी काम जारी है। सीतामढ़ी, झंझारपुर(मधुबनी), पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान, सारण(छपरा), बक्सर, जमुई, बेगूसराय, महुआ और आरा में नये मेडिकल कॉलेज एवंम अस्पताल की स्थापना की जा रही है। गौरतलब है कि बिहार में इन सभी कॉलेज़ों के निर्माण के बाद प्रेदश में मेडिकल सीटों की तादाद में काफी इज़ाफ़ा होगा। इसके साथ ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए राज्य के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: अयोध्या मंदिर की तरह पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा बिहार का यह मंदिर, जानिए प्लान

Comments
English summary
bihar students will not have to go abroad for medical studies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X