बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: सिपाही ने किया प्रेम, एसपी, थानेदार ने उसे पहुंचाया अंजाम तक

जब इन दोनों की शादी हो गई तब थानेदार को सुकून मिला और उन्होंने चैन की सांस लेकर मामले की जानकारी जिले के एसपी को दी। थानेदार ने कहा कि आपके आदेशानुसार मामले का निपटारा करा दिया गया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। जब आई थानेदार पर आफत तो 2 सालों से चल रहे प्रेम-प्रसंग और लुकाछुपी के खेल का अंत महज 2 घंटों में पूरा हो गया। अब आप सोच रहे होंगे कि थाना, पुलिस और थानेदार का नाम सुनते ही लोगों पर आफत आ जाती है पर आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो एक थानेदार खुद आफत में पड़ गया! तो हम आपको बता दें कि थानेदार को जिले के पुलिस कप्तान ने एक प्रेम प्रसंग के मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया था।

<strong>Read more: मिसाल: भाई को जिंदगी देने के लिए बहन ने उठाया बड़ा कदम</strong>Read more: मिसाल: भाई को जिंदगी देने के लिए बहन ने उठाया बड़ा कदम

बिहार: सिपाही ने किया प्रेम, एसपी, थानेदार ने उसे पहुंचाया अंजाम तक

जिले के एसपी के दिए गए निर्देश के बाद थानेदार राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार से भागने लगे और दो प्रेमियों की जोड़ी थाने में ही बनवा दी। 2 सालों से प्यार के लुकाछुपी खेल में प्रदीप कुमार यादव की शादी पूजा से करवा दी गई। इस मौके पर थानेदार बाप की भूमिका निभाते नजर आ रहे थे तो महिला सिपाही मंगल गीत गा रही थीं।

जब इन दोनों की शादी हो गई तब थानेदार को सुकून मिला और उन्होंने चैन की सांस लेकर मामले की जानकारी जिले के एसपी को दी। थानेदार ने कहा कि आपके आदेशानुसार मामले का निपटारा करा दिया गया है।

बिहार: सिपाही ने किया प्रेम, एसपी, थानेदार ने उसे पहुंचाया अंजाम तक

वहीं इन दोनों के घर वाले शादी से नाखुश हैं तो उन्हें भी समझाया जा रहा है। बता दें कि राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने में एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जहां थाने का सिपाही दूल्हा बना हुआ था तो थानेदार उसके गार्जियन। महिला सिपाही लडकी को मंडप में बैठाकर मंगल गीत गा रही थी। इस शादी को देखने के लिए आसपास के लोग भी थाने पर डटे रहे। लोगों का कहना था कि आज तक थाने में रिश्ते टूटते हुए देखे जाते थे पर आज यहां सात जन्मों का रिश्ता जोड़ते देखा गया है।

वहीं सात फेरे लेने के बाद दूल्हा प्रदीप और दुल्हन पूजा ने इस शादी की जानकारी दी तो लोग नाखुश हो गए और इस शादी को मानने से इनकार करने लगे। हलांकि थानेदार उनके घर वालों से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदीप और पूजा की मुलाकात पहली बार पटना की पुलिस लाइन में हुई थी। जहां प्रदीप एक सिपाही था तो पूजा के पिता वहीं हवलदार। मुलाकात के बाद इन दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। प्यार के बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला किया पर इस फैसले को ना तो लड़की के पिता ने कबूल किया और ना ही लड़के के घर वालों ने। हालांकि इन दोनों का प्यार काफी आगे तक बढ़ चुका था।

अपने घर वालों की बातें सुनकर प्रदीप इस शादी से पीछे हट गया लेकिन पूजा पीछे नहीं हटी। वो सीधे जिले के एसपी मनु महाराज से मिलने चली गई और अपने परिवार वाले और प्रेमी की दुखभरी कहानी सुनाई। जिसके बाद मनु महाराज ने उसे आश्वासन देते हुए कहा कि तुम्हारी शादी जल्द से जल्द करवा दी जाएगी। इस मामले में गर्दनीबाग थानेदार को जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने का आदेश दिया गया। आदेश मिलते ही थानेदार ने दोनों की थाने में ही शादी करा दी।

<strong>Read more: बिहार: बिन दहेज की शादी बनी मिसाल, 500 रुपए में रब ने बना दी जोड़ी</strong>Read more: बिहार: बिन दहेज की शादी बनी मिसाल, 500 रुपए में रब ने बना दी जोड़ी

Comments
English summary
SP and SHO finally married a Constable with his lover in Patna Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X