बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RJD के बिहार बंद विरोध में गई मरीजों की जान, नाच के आगे एंबुलेंस तक नहीं दी निकलने

इस बंदी को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार की बालू पॉलिसी साफ नहीं है, हमारा विरोध जारी रहेगा।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। बिहार में राजद की बंदी का ऐलान किए जाने के बाद असर देखने को मिला, जगह-जगह पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया और आगजनी करते हुए विरोध का प्रदर्शन किया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क से लेकर स्टेशनों पर बिहार में बालू और गिट्टी की बिक्री पर सरकार के कंट्रोल के खिलाफ बिहार बंद का प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे भी सड़क पर देखने को मिले। तो दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम में एंबुलेंस तक फंसी रही जिसमें एक महिला मरीज की मौत हो गई।

राजद के बिहार बंद ने किया शर्मसार

राजद के बिहार बंद ने किया शर्मसार

जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार में राजद की बिहार बंदी देखने को मिली जहां सड़क जाम कर राजद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाली गांधी सेतु पर से कोई भी गाड़ी नहीं गुजरने दी गई। जिससे बिहार के अन्य जिले से पटना आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो दूसरी तरफ बिहार के गोपालगंज में हुए दर्दनाक चीनी मिल हादसा के बाद घायलों को इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था लेकिन एंबुलेंस गांधी सेतु पर लगे जाम में फंस गई। वहीं दूसरी तरफ वैशाली जिले के महनार से पटना आ रही एक एंबुलेंस को बंद के चलते समर्थकों ने रोक दिया। जिससे उसमें सवार महिला मरीज की मौत हो गई।

नाच होता रहा लेकिन मरीजों को नहीं निकलने दिया गया

नाच होता रहा लेकिन मरीजों को नहीं निकलने दिया गया

वहीं राजद की बिहार बंदी का रेलवे स्टेशन पर भी असर देखने को मिला जहां शेखपुरा पर गया क्यूल पैसेंजर ट्रेन को बंद समर्थकों ने स्टेशन पर ही रोक दिया, वहीं जहानाबाद में समर्थकों ने पटना रांची जनशताब्दी ट्रेन को रोकते हुए पटरी पर आगजनी कर विरोध जताया। तो आरा-पीरो में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया।

बालू के लिए बिहार में लगाई आग

बालू के लिए बिहार में लगाई आग

बिहार में गंगा और दूसरी नदियों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसको लेकर नीतीश सरकार ने रोक लगा दी। इसके कारण राजद ने विरोध किया और इसी को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया गया था। वहीं इस बंदी को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार की बालू पॉलिसी साफ नहीं है, हमारा विरोध जारी रहेगा।

रास्ता ना मिलने से दो मरीजों की मौत

रास्ता ना मिलने से दो मरीजों की मौत

उल्लेखनीय है कि बिहार में इन दिनों प्रकाश पर्व की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसके लिए सिख श्रद्धालु पटना पहुंचने लगे हैं तो दूसरी तरफ राजद के इस काम को बिहार को बदनाम करने की साजिश बताया जा रहा है। तो दूसरी तरफ लालू यादव का कहना है कि सिख श्रद्धालुओं को बंदी से राहत दी जाएगी और पटना सिटी के साथ-साथ बाईपास को बंद से दूर रखा जाएगा। कहीं भी कोई कार्यकर्ता उनकी गाड़ी को नहीं रोकेगा।

राजद की बिहार बंदी का असर इन जिलों में देखने को मिला

राजद की बिहार बंदी का असर इन जिलों में देखने को मिला

*पटना के बस स्टैंड के पास राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जताया।

*नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

*जमालपुर शहर के जुबली बेल चौक को भी जाम कर दिया।

*मधुबनी खजौली प्रखंड कार्यालय को बंद करवाकर राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय द्वार पर की नारेबाजी।

*नालंदा के हिलसा बाजार में बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीन दुकानों में लूटपाट एवं रोड़ेबाजी की। एक दुकानदार को गम्भीर रूप से जख्मी किया।

आज RJD के एक नेता की कर दी गई हत्या

आज RJD के एक नेता की कर दी गई हत्या

*मधेपुरा का बाजा के पूर्णियां गोला चौक के समीप लालू के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि चाय दुकान पर बंद समर्थकों ने हंगामा कर दुकान में तोड़फोड़ की। उसके बाद दुकानदार व उसके समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
*उदाकिशुनगंज में भी लालू के खिलाफ नारेबाजी की। वहां एक व्यवसायी के साथ मारपीट के विरोध में दुकानदारों ने बंद का विरोध किया।
*किशनगंज में बिहार बंद को लेकर राजद समर्थकों ने एनएच-31 को जाम किया और जमकर नारेबाजी की , एसडीएम के द्वारा आधे घंटे के अंदर एनएच खाली नहीं करने पर सख्ती बरतने की दी गई चेतावनी।
*मुंगेर स्टेशन पर बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोका।

कल के विरोध से गुस्से में लोग

कल के विरोध से गुस्से में लोग

*पूर्णिया जिले के बेलौरी, रानीपतरा एवं मटिया चौक पर राजद समर्थकों ने बिहार बंद को लेकर पूर्णिया-कटिहार मुख्यमार्ग को घण्टों जाम किया।
*कटिहार जिले में बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सडक पर उतरे और जगह-जगह सड़क जाम कर हंगामा मचाया, बाजार को भी पूरी तरह बंद करा दिया।
*लखीसराय में बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 को निस्ता एवं गढ़ी विशनपुर के पास जाम कर दिया।
*बांका में बिहार बंद को लेकर इंटर सिटी ट्रेन को घंटों राजद कार्यकर्ताओं ने रोके रखा।
*खगड़िया के बलुआही बस पड़ाव के पास एनएच 31 को राजद कार्यकर्ताओं ने जाम किया और नारेबाजी की।
*राजद कार्यकर्ताओं ने मुंगेर रेलवे स्टेशन में बेगूसराय-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया।

<strong>Read more: बिहार विरोध के बीच समस्तीपुर में RJD नेता हरिराम यादव की गोली मारकर हत्या</strong>Read more: बिहार विरोध के बीच समस्तीपुर में RJD नेता हरिराम यादव की गोली मारकर हत्या

Comments
English summary
Shameful: RJD Bihar protest cause death of Common People
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X