बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन से अचानक अलग हुई बॉगी, कई किलोमीटर तक तेज़ रफ्तार में दौड़ता रहा इंजन

Bihar Train Accident: मझौलिया-बेतिया रेलखंड के पास गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का कपलिंग अचानक टूट गया जिसकी वजह से इंजन और बॉगी अलग हो गई। रक्सौल से आंनद बिहार टर्मिनल के लिए ट्रेन रवाना हुई थी।

Google Oneindia News

Satyagarh Express Train Engine deattached from bogie between raxaul and majhaulia


Bihar Train Accident: बेतिया में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया, मिली जानकारी के मुताबिक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन से बॉगी अलग हो गई। गुरुवार सुबह 9.38 बजे मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड के बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास हुए रेल हादसे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। रेल हादसे की सूचना मिलने के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। 30 मिनट के अंदर अलग हुई बॉगियों को जोड़कर रवाना कर दिया गया।

Motivational Story: 2008 में सिर से उठा मां का साया, बेटी अंशु ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशनMotivational Story: 2008 में सिर से उठा मां का साया, बेटी अंशु ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन

सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अलग हुई बॉगी

ट्रेन में सवार यात्रियों की मानें तो रक्सौल से मझौलिया के बीच में ट्रेन की इंजन से बॉगी अलग हो गई थी। बॉगी अलग होने के बाद भी इंजन कई कई किलोमीटर दूर तक दौड़ता रहा। वहीं ड्राइवर को यह अहसास भी नहीं हुआ कि ट्रेन से कुछ बॉगियां अलग हो गई हैं। इंजन से पांच बॉगियां अलग होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सैकड़ों यात्री सुरक्षित रहे और फिर आगे के लिए सफर जारी रखा। इंजन से बॉगी अलग होने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैक बाधित रहा, बाद में ट्रैक पर आवाजाही शूरू हो गई।

Munna Bhai MBBS मूवी जैसे ही नकल कर रहे थे शातिर, JEE मेन परीक्षा के दौरान हुए गिरफ्तारMunna Bhai MBBS मूवी जैसे ही नकल कर रहे थे शातिर, JEE मेन परीक्षा के दौरान हुए गिरफ्तार

Recommended Video

एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन से अचानक अलग हुई बॉगी

कई किलोमीटर तक तेज़ रफ्तार में दौड़ता रहा इंजन

मझौलिया-बेतिया रेलखंड के पास गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का कपलिंग टूटा था। रक्सौल से आंनद बिहार टर्मिनल के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। यात्रियों की मानें तो चलती ट्रेन में अचानक तेज़ झटका लगा, जब गेट पर जाकर देखा तो इंजन आगे निकल गई है और कुछ कोच पीछे ही रह गए हैं। हालांकि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मझौलिया स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने मामल की जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली स्टेशन से अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया था। आधे घंटे के अंदर खराबी को दूर कर, ट्रेन रवाना करवा दी गई ।

ये भी पढ़ें: Purnia Bridge Collapse: बिहार के पूर्णिया ज़िले में गिरा 'भ्रष्टाचार का पुल’, 3 मज़दूर ज़ख्मी

Comments
English summary
Satyagarh Express Train Engine deattached from bogie between raxaul and majhaulia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X