बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं प्रेम सिंह जिन्हें दी गई है 'गोल्डमैन ऑफ बिहार' की संज्ञा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

बिहार की राजधानी पटना से यह तस्वीर सामने आई है जिस पर आप यक़ीन नहीं कर पाएंगे लेकिन यह सच है।

Google Oneindia News

पटना, 31 मई 2022। सोना को लेकर बिहार हमेशा ही सुर्खियों में रहा है, जमुई जिले में सोने का खदान की बात सामने आई थी जहां के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम हिंदुस्तान का 44 फ़ीसद सोना वहां से निकल सकता है। वहीं बिहार में ही देश की सबसे बड़ी सोना डकैती 23 नवम्बर 2019 में हुई थी। 8 बदमाशों ने हाजीपुर स्थित "मुथूट फाइनेंस" के दफ्तर लगभग 55 किलो सोना लूट लिया था। उस वक्त लूटे हुए सोने की क़मीत 20 करोड़ रुपये थी। बिहार में हत्या और लूट पाट के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में अररिया ज़िले के एक बैंक से दिन दहाड़े लाखों रुपये की लूट हुई थी। इसी बीच "गोल्डमैन ऑफ बिहार" अपने गहने को लेकर सुर्खियों में हैं।

करोड़ों का सोना पहन कर घूमते हैं प्रेम सिंह

करोड़ों का सोना पहन कर घूमते हैं प्रेम सिंह

अपराधियों के डर से इंसान अपनी संपत्ति की नुमाइश करने से बचता रहा है। लेकिन एक ऐसा इंसान भी है जो शौक से करोड़ों रुपये का सोना पहन कर बिना किसी ख़ौफ़ के खुलेआम घूमता है। उसे छिनैती और अपराधियों से किसी भी प्रकार का डर नहीं है। बिहार की राजधानी पटना से यह तस्वीर सामने आई है जिस पर आप यक़ीन नहीं कर पाएंगे लेकिन यह सच है। आज हम आपको प्रेम सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें "गोल्डमैन ऑफ बिहार" के नाम से लोग जान रहे हैं। पटना के रहने वाले प्रेम सिंह पेशे से एक ठेकेदार हैं और वह अपने गोल्ड की वजह से "गोल्डमैन ऑफ बिहार" के नाम से जाने जा रहे हैं।

20 साल की उम्र से ही है सोना पहनने का शौक

20 साल की उम्र से ही है सोना पहनने का शौक

प्रेम कुमार अपने करीब 1.75 करोड़ रुपये के जेवर पहन कर खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए अकसर दिख जाते हैं। 38 वर्षीय प्रेम सिंह के शरीर पर लगभग दो किलो सोने का जेवर हमेशा लदा ही रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम सिंह ठेकेदारी के ज़रिए कमाये रुपयों से ज़्यादातर ज़ेवर की ख़रीदते हैं। प्रेम सिंह को 20 साल के उम्र से ही सोना पहनने का शौक था। उन्होंने न्यूज़ पेपर और टीवी में सोने से लदे हुए लोगों को देखा तभी से उन्हें ख़ुद को "गोल्डमैन" बनाने का ठान लिया था। आज वह अपने सपने को साकार कर "गोल्डमैन ऑफ बिहार" के नाम से जाने जा रहे हैं। अब तो बिहार के लोगों ने उन्हें "गोल्डमैन ऑफ बिहार" की संज्ञा ही दे दी है।

ज़मींदार परिवार से आते हैं प्रेम सिंह

ज़मींदार परिवार से आते हैं प्रेम सिंह

जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रेम सिंह की मानें तो उन्होंने सभी सोना अपनी कमाई से ख़रीदा है। अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ शरीर पर सोने के ज़ेवरों को भी बढ़ाते चले गए। आज की तारीख में उनके बदन पर कम से कम दो किलो सोने का जेवर लदा हुआ है। ग़ौरतलब है कि उनके गले में 17 सोने की चेन, "गोल्डमैन ऑफ़ बिहार" का लॉकेट, हनुमान का बड़ा लॉकेट, हाथ में 6 सोने के ब्रेसलेट और अंगुलियों में 8 सोने की अंगूठियां हीरे के नग के साथ पहने हुए हैं।इसके साथ ही उनका एप्पल फोन भी गोल्ड प्लेटेड है। सबसे पहले प्रेम सिंह ने हनुमान वाली लॉकेट ही खरीदी थी।

ये भी पढ़ें: बिहार के नालंदा ज़िले में अपराधी बेखौफ, CCTV में क़ैद हुई अपहरण की लाइव तस्वीरें

Comments
English summary
Prem Singh who has been given the name 'Goldman of Bihar'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X