बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटना के महिला कॉलेज में जीन्स और पटियाला सूट पर बैन, जानिए क्‍या है मामला

Google Oneindia News

Recommended Video

Bihar: Magadh Mahila College bans jeans and Patiala suits | वनइंडिया हिंदी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने मगध महिला कॉलेज में लड़कियों को जीन्स पहनने पर कॉलेज प्रशासन ने रोक लगा दी है। इतना ही नहीं जीन्स के अलावा लड़कियां अब पटियाला सूट पहनकर भी कॉलेज नहीं आ सकती। इसके अलावा इस महिला कॉलेज के क्लासरूम में लड़कियों के मोबाइल फोन लाने पर भी रोक लगा दी गई है। कैंपस में मोबाइल का इस्तेमाल करने वाली लड़कियों पर 1000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा। इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, "हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है। जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा।" उन्‍होंने आगे कहा कि ये फैसला छोत्राओं से बातचीत के बाद लिया गया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद छात्राओं में एक समानता का भाव पैदा होगा।

कॉलेज में मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है

कॉलेज में मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है

शशि शर्मा ने कहा कि जहां तक क्लासरुम में मोबाइल के इस्तेमाल की बात है तो इसके लिए कॉलेज में मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती हैं। मुस्लिम लड़कियां कभी भी जींस नहीं पहनती। हमें उनके पहनावे पर कभी भी आपत्ति नहीं हुई, हिंदू लड़कियों के ड्रेस असहज महसूस कराने वाले होते हैं।'

लिपस्टिक, मेकअप या आइलाइनर लगाना सही नहीं

लिपस्टिक, मेकअप या आइलाइनर लगाना सही नहीं

कॉलेज की नियमावली में यह भी कहा गया है कि छात्राएं किसी तरह के धरना, प्रदर्शन और हड़ताल में हिस्सा नहीं ले सकतीं। कॉलेज प्रिंसिपल शशि शर्मा ने कहा कि लड़कियों को 45-50 साल के बाद ही लिपस्टिक और आइलाइनर लगाना चाहिए। अभी उनके लिए लिपस्टिक, मेकअप या आइलाइनर लगाना सही नहीं है।

इस फरमान से लड़कियां हैं नाखुश

इस फरमान से लड़कियां हैं नाखुश

मगध महिला कॉलेज की महासचिव लैला काजमी ने कहा, 'कॉलेज में जींस पहले से बैन है। क्लासरूम में फोन भी पहले से ही प्रतिबंधित है, लड़कियों ने ड्रेस कोड पर कभी भी आपत्ति नहीं जताई हैं। ड्रेस कोड से लड़कियों के बीच असमानता दूर होती है। आपको बता दें कि मगध महिला कॉलेज पटना के गांधी मैदान के पास स्थित है और यह बिहार में लड़कियों के लिए फेमस कॉलेज है। ड्रेस कोड लागू होने से लड़कियां नाखुश हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ लड़कियां इसके विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।

Read Also- प्रेमिका से नकली शादी कर असली सुहागरात मनाने लगा प्रेमी, लड़की भी निकली शातिर, किया ऐसा

Comments
English summary
One of the oldest women's colleges in Patna, Magadh Mahila College, introduced a new dress code on Wednesday, whereby it banned girls from wearing jeans and Patiala suits and using mobile phones in classrooms.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X