बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अचानक लड़की की आंख से निकलने लगा खून, बिना चोट के निकल रहा खून देख डॉक्टर भी रह गए दंग

Google Oneindia News

पटना। सरकारी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कॉलेज की छात्रा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने आई। बालिका के शरीर के कई हिस्सों से ब्लड निकल रहा था। कारण पूछे जाने पर परिवार वाले चुप थे और तो और ना ही छात्रा के किसी अंग पर कटे या घाव का निशान था जिसे देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए।अस्पताल पहुंचे सभी लोग लड़की के परिवार वाले से यही जानना चाह रहे थे कि आखिरकार इसके शरीर से अचानक खून कैसे निकालने लगा। फिर डॉक्टरो ने उसका इलाज शुरू किया और बताया कि लड़की के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी के कारण ऐसा हो रहा है हालांकि इसकी जांच की जा रही है।

बिहार के सहरसा जिले का मामला

बिहार के सहरसा जिले का मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के सहरसा जिले का है जहां सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के तीरी बराही निवासी सुखदेव शर्मा व मनोर देवी की पुत्री व आदर्श कॉलेज घैलाढ़ की स्नातक पार्ट वन की छात्रा गीता अचानक बेहोश हो गई और उसके शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। अचानक खून निकलता देख लड़की के परिवार वाले काफी घबरा गए और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज शुरू किया गया।

पूरे शरीर से निकल रहा था खून

पूरे शरीर से निकल रहा था खून

इस अजूब बीमारी के बारे में सुनकर उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी हो गई। सभी यही जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिरकार अचानक लड़की के शरीर से खून कैसे निकल रहा है। गीता के हाथ-पांव, आंख, छाती व शरीर के कई हिस्सों से खून निकल रहा था जबकि उसके शरीर पर कहीं ना तो कटे का निशान था और ना कहीं घाव। वहीं इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि यह प्लैटलेट्स की कमी के कारण हो सकता है। प्लेटलेट्स काउंट करवाने को कहा गया है। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।तो डॉ. एनके सादा ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह हीमोफेलिया का लक्षण लग रहा है।

2 महीनें पहले भी हुई थी समस्या

2 महीनें पहले भी हुई थी समस्या

पीड़ित लड़की के परिवार वालों का कहना था कि आज से 2 महीने पहले भी इस तरह की समस्या आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां 5 दिनों तक इलाज किया गया फिर लड़की पूरी तरह सामान्य हुई। लेकिन 2 महीने भी नहीं बीते वह फिर से बीमार हो गई।

<strong>also read- मां' ने मासूम के मुंह में डाल दिया केमिकल, जल गई जीभ-गल गए होंठ, ऐसे दी दर्दनाक मौत</strong>also read- मां' ने मासूम के मुंह में डाल दिया केमिकल, जल गई जीभ-गल गए होंठ, ऐसे दी दर्दनाक मौत

Comments
English summary
patna girl student body starts bleeding without having any injury
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X