बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

KBC के हॉट सीट पर सुपर 30 के आनंद कुमार, जानिए उनकी LIFE STORY

शिक्षा के क्षेत्र में सुपर थर्टी की अपनी एक अलग पहचान है। इसके छात्र हर बार IIT में सफल होते हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 में बिहार के सबसे बड़े सेलिब्रिटी सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार हॉट सीट पर बैठेंगे और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉट सीट पर बैठने वाले आनंद कुमार ने पूछे गए सात सवालों के जवाब दिए और 25 लाख रुपए जीत भी लिए। हलांकि जवाब देने में कई बार वह फंसते भी रहे लेकिन एक स्टूडेंट के सहयोग से उन्होंने सभी सवालों के सही-सही जवाब दिए। आपको बताते चलें कि कौन बनेगा करोड़पति में आनंद कुमार का चयन गरीब छात्रों को शिक्षा देने में योगदान की वजह से किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुपर थर्टी की अपनी एक अलग पहचान है। इसके छात्र हर बार IIT में सफल होते हैं।

<strong>Read Also: डिपो में बस की सफाई करते देखे गए योगी के मंत्री, देखिए तस्वीरें</strong>Read Also: डिपो में बस की सफाई करते देखे गए योगी के मंत्री, देखिए तस्वीरें

बचपन में थे काफी गरीब

बचपन में थे काफी गरीब

सबसे पहले आपको बताते चलें कि आनंद कुमार बिहार ही नहीं देश की एक ऐसी चर्चित हस्ती हैं जिन्हें बड़ा गणितज्ञ कहा जाता है। वे गरीब बच्चे को गांव से उठाकर पढ़ाते हैं और इंजीनियर बनाते हैं। देश-विदेश में आईआईटी में गरीब बच्चों को भेजने के लिए वे काफी मशहूर हैं। उनके बचपन की कहानी अगर आप को बताएं तो आप यकीन नहीं करेंगे कि गरीब लड़का कैसे इतनी मेहनत कर सकता है? बचपन के दिनों में साइकिल से घूम-घूमकर फेरी करने वाले आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर 30 नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की थी। हर साल 30 बच्चे को फ्री में पढ़ाते हैं और आईआईटी कोचिंग देते है। 2002 में कोचिंग की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार की सफलता की कहानी दिन पर दिन बढ़ती चली गई जहां 2003 में आईआईटी एंट्रेंस में सुपर 30 के 30 में से 18 बच्चों को जगह मिली तो 2004 में 30 में से 22 बच्चे और 2005 में 26 बच्चों को। साल 2008 से 2010 तक आनंद सुपर थर्टी का रिजल्ट पूरे देश में चर्चित हो गया क्योंकि इन 2 सालों में 30 में से 30 बच्चे आईआईटी एंट्रेंस में सलेक्ट हुये।

पर्दे पर भी दिखेगी सुपर -30 की बायोपिक

पर्दे पर भी दिखेगी सुपर -30 की बायोपिक

पूरे देश में अपनी कामयाबी का मिसाल पेश करने वाला सुपर 30 अब पर्दे पर दिखेगा जिसमें सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक का किरदार अभिनेता ऋतिक रोशन निभाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि इसी को लेकर ऋतिक रोशन के आवास पर मुलाकात की गई थी। हाल में आई उनकी फिल्म काबिल के बाद उनके पास दो प्रोजेक्ट हैं जिसमें सबसे पहला सुपर 30 ही है। आपको बताते चलें कि अभिनेता ऋतिक रोशन से मुलाकात करने के बाद पटना पहुंचे आनंद कुमार ने कहा था कि सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि पटना से मुंबई जाकर अभिनेता ऋतिक रोशन से मुलाकात करने के बाद अब उनको भूल पाना मुश्किल है। जिस तरह उन्होंने अपने घर में बुलाकर हमें सम्मान दिया उससे हमें यह लगा कि वह एक अच्छे कलाकार ही नहीं विशाल हृदय के मालिक भी हैं। हमारी सुपर- 30 को पर्दे पर दिखाने को लेकर काफी देर तक चर्चा भी हुई जिसे अभिनेता के साथ साथ कई अन्य लोग बहुत ध्यानपूर्वक सुन रहे थे।

अक्षय कुमार को भी सुनाई थी कहानी

अक्षय कुमार को भी सुनाई थी कहानी

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही आनंद सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार के बायोपिक पर फिल्म बनाने की बात सामने आई थी। और इसके लिऐ आनंद कुमार ने निर्देशक विकास बहल और प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने संपर्क किया तथा जुलाई में मीटिंग करने के बाद इसकी शुरुआत होने की बात कही जा रही थी। इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात ऋतिक रोशन से हुई और इस मुलाकात में डायरेक्टर विकास बहल के साथ-साथ अन्य कई नामचीन हस्ती वहां मौजूद थी जहां इस फिल्म का नाम सुपर 30 रखा गया था। इस फिल्म के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आनंद कुमार की मेहनत और उनके द्वारा गरीब बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। वहीं इस फिल्म में 3 शर्तें भी रखी गई हैं जिसमें पहला एक्टर उनकी पसंद का हो, दूसरा स्क्रिप्ट पहले पढ़ेंगे फिर उसे ओके करेंगे और तीसरा म्यूजिक डायरेक्टर उनकी पसंद का होना चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह लिखी जा चुकी है आनंद कुमार ने इससे पहले अक्षय कुमार से मिलकर इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था।

अपने बच्चों की सफलता पर क्या कहते हैं आनंद कुमार?

अपने बच्चों की सफलता पर क्या कहते हैं आनंद कुमार?

आज मेरे बच्चों ने मुझे कुछ और बड़ा करने का हौसला दिया है। बहुत ही जल्द मैं सुपर 30 का दायरा बड़ा करने जा रहा हूं। देश के कई हिस्सों में मैं घूम-घूम कर टेस्ट आयोजित करूंगा। ताकि 30 से ज्यादा बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचा सकूं। मैं हर साल 30 बच्चों को अपने घर में रखता हूँ और खून-पसीने की अपने गाढ़ी कमाई के पैसे से ही उनके और अपने परिवार के लिए भोजन का इंतजाम करता हूँ । आज तक मैंने किसी से एक रुपया चंदा नहीं लिया। आगे सुपर 30 को बड़ा करने के लिए मुझे किसी से पैसे नहीं चाहिए। हां, आपके सपने जरूर चाहिए।

<strong>Read Also: मलिन बस्ती में रहने वाले छात्र ने बनाई 20 रुपये में 100 किलोमीटर चलने वाली मोदी बाइक</strong>Read Also: मलिन बस्ती में रहने वाले छात्र ने बनाई 20 रुपये में 100 किलोमीटर चलने वाली मोदी बाइक

Comments
English summary
Life story of super 30 founder Anand Kumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X