बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लालू की बेटी हेमा का CBI ने रख लिया गिफ्ट, तेजस्वी देते रह गए सवालों के जवाब

8 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान उनके सामने 54 ऐसे सवाल किए गए जो घोटाले से जुड़े हुए थे लेकिन अधिकतर सवाल के जवाब में उन्होंने अपने आप को नाबालिक और छोटा बताते हुए हां और ना में जवाब दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। रेलवे टेंडर में हुए घोटाले के आरोप में कल शुक्रवार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई। वो लगातार तीन बार नोटिस भेजने के बाद चौथी बार सीबीआई के सामने पहुंचे। सीबीआई के सामने पहुंचते ही उनके सामने घोटाले से जुड़े सवालों की लाइन लग गई। सीबीआई अधिकारिक सूत्रों की अगर मानें तो 8 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान उनके सामने 54 ऐसे सवाल किए गए जो घोटाले से जुड़े हुए थे लेकिन अधिकतर सवाल के जवाब में उन्होंने अपने आप को नाबालिक और छोटा बताते हुए हां और ना में जवाब दिया। आपको बताते चलें कि इसी घोटाले को लेकर 5 तारीख को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की गई थी लेकिन इस पूछताछ में दोनों के लिए सीबीआई ने अलग-अलग सवाल तैयार किए थे तो आइए जानते हैं आठ घंटों में किन किन सवालों में उलझे रहे तेजस्वी यादव...

Lalu's Daughter been troubled by CBI, Tejaswi have to counter

Recommended Video

Lalu Yadav interrogated by CBI for 7 hours in IRCTC Scam । वनइंडिया हिंदी

सीबीआई के सामने जैसे ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे...

* आपका नाम क्या है और अपना पता बताएं...?


* आपके पास कितने बैंक अकाउंट हैं, सभी का डिटेल बताएं...?

* कोचर बंधुओं और सरला गुप्ता को आप कैसे जानते हैं...?

* आपके नाम पर अब तक कितनी संपत्ति है...?

* आपने अब तक कितनी संपत्ति खरीदी है...?

* आपने अब तक कितनी संपत्ति बेची है...?

* आपके द्वारा बनाए गए संपत्ति की जानकारी आपके परिवार को है या नहीं...?

* डिलाइट कंपनी और लारा कंपनी में आप का मालिकाना हक किस तरह से था...?

* अब तक आपकी जानकारी में कितनी संपत्तियां गिफ्ट के तौर पर मिली हैं...?

* कोचर बंधुओं से क्या आपकी कभी मुलाकात हुई है या नहीं...?

* सरला गुप्ता से क्या आप के व्यक्तिगत संबंध हैं या कोई कारोबारी संबंध भी है...?

* आपकी सरला गुप्ता से अब तक कितनी बार मुलाकात हो चुकी है और आप लोगों ने उसके साथ कोई डील भी की है क्या...?

* आप अपने कारोबार की डील खुद करते हैं या परिवार का कोई सदस्य कि उसमें हस्तक्षेप करता है...?

* आपके सभी कारोबार से संबंधित डील कौन करता है...?

* रेलवे टेंडर से संबंधित डील के बाद कई संपत्ति आपके नाम हुई है, क्या यह आपकी सहमति से हुई या आपके परिवार के किसी सदस्य की अनुमति से हुई थी...?

* क्या कोई संपत्ति से संबंधित बातचीत की जानकारी आपको आपके परिवार के द्वारा दी गई है अगर हां तो किसने आपको इस मामले की जानकारी दी...?

* आपका पैन नंबर और आधार नंबर क्या है...?

* कारोबार से संबंधित कोई डील की जानकारी आपको बिना बताए ही हुई थी...?

* आप नाबालिक थे लेकिन उस वक्त भी काफी संपत्ति आपके नाम हो गई, क्या कभी इस मसले पर किसी ने पूछा था या कोई जानकारी ली थी...?

* क्या आपको ऐसा लगता है कि आप के नाम पर किसी ने फर्जीवाड़ा किया है अगर हां तो वह कौन है...?

* आप के खिलाफ सीबीआई को कई पर्याप्त सबूत मिले हैं इसके बारे में आपका क्या कहना है...?

Lalu's Daughter been troubled by CBI, Tejaswi have to counter

कुछ इसी तरह के और भी सवालों का सामना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 8 घंटों तक करना पड़ा तो दूसरी तरफ आयकर विभाग के द्वारा लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव के पटना स्थित तीन भूखंड को जब्त कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी पुत्री हेमा यादव को गिफ्ट के तौर पर मिले जमीन के तीन टुकड़ों को जब्त कर लिया गया है। यह 90 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर की गई है, इसकी पूरी जानकारी पटना का दानापुर निबंधन कार्यालय को भी आयकर विभाग ने दे दिया है। ऐसा इसलिए किया गया कि इसकी बिक्री नहीं हो।

जिस जमीन को आयकर विभाग अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है वो दानापुर फलौदी के रहने वाले ललन चौधरी ने (7.5 डिसमिल जमीन) राबड़ी देवी की पुत्री हेमा यादव को 2014 में गिफ्ट के तौर पर दिया था। तो दूसरी तरफ हृदयनारायण चौधरी के द्वारा भी 7.5 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद यादव की पुत्री हेमा यादव को दान में दी गई थी। वहीं लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को 2.5 डिसमिल जमीन विधान पार्षद के चपरासी ललन चौधरी ने दान में थी।

<strong>Read more: </strong>बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का 'जग्गा' ने बताया सच, पहली गोली से आखिरी तक...Read more: बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का 'जग्गा' ने बताया सच, पहली गोली से आखिरी तक...

Comments
English summary
Lalu's Daughter been troubled by CBI, Tejaswi have to counter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X