बिहारः ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने नवजात का काट दिया सिर, मां और बच्चे की हो गई मौत
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिला मरीज के ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई है। घटना महेशखूंट थाना इलाके के महेशखूंट चौक की है। वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है और NH 107 को जाम कर दिया है।

वहीं अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी सभी फरार हो गये हैं। मृतक की सास की मानें तो बीते वह पसराहा थाने के मेंहदीपुर गांव से अपनी बहू को लेकर प्रसव कराने के लिए निजी अस्पताल आयी थी। रात में वहां मौजूद स्टाफ के द्वारा बच्चा का उल्टा होने की बात बताई गई और कहा गया कि सुबह में डॉक्टर आकर ऑपरेशन करेंगे।
इसके बाद सुबह करीब 9 बजे बच्चे को लेकर नर्स आयी और कहा कि बच्चा खराब हो गया है। वहीं परिजनों की मानें तो नवजात का गला कटा हुआ था। फिर कुछ देर के बाद मरीज को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया । लेकिन मानसी पहुंचते हीं मरीज की मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की इलाज के दौरान लापरवाही की बात बताकर जमकर हंगामा किया गया और एन एच 107 को जाम कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे गोगरी एसडीओ पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।