बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: कटिहार के हेडमास्टर पति मामले में हुई कार्रवाई, कहा था 'जो छापना है छाप दीजिए'

बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन सवालों के घेरे रहती है। अभि शुक्रवार को अवकाश का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले ने तूल पकड़ लिया।

Google Oneindia News

कटिहार, 29 जुलाई 2022। बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन सवालों के घेरे रहती है। अभी शुक्रवार को अवकाश का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले ने तूल पकड़ लिया। कटिहार जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहपुर में पत्नी की जगह पति कुर्सी संभाल रहे थे। जिसका वीडिये सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया था। संबंधित मामला में स्कूल की प्रधानाध्यापिका को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया के खबरों पर संज्ञान लेते हुए डीपीओ और डीईओ ने कार्रवाई की है।

सरकारी नियमावली के उल्लंघन का आरोप

सरकारी नियमावली के उल्लंघन का आरोप

डीपीओ ने बिहार सरकारी सेवा आचार नियमावली के उल्लंघन का दोषी पाते हुए प्रधानाध्यापिका मीना खातून के निंलबन का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के ग़ैरहाजिर रहने के क्रम में उनके पति द्वारा विद्यालय संचालन का मामला सामने आया था। मामले की पुष्टि के लिए मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तो वहां प्रधानाध्यापिका मौजूद नहीं थी। दफ़्तर में उनके पति स्कूल का संचालन करते हुए दिखे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीईओ ने भी प्रधानाध्यापिका से जवाब तलब ककिया था। इसी मामले में दोषी पाए जाने पर डीपीओ ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

स्कूल का संचालन कर रहा था पति

स्कूल का संचालन कर रहा था पति

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। खुड़ियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहपुर की प्रधानाध्यापिका मीना खातून हैं। मीना खातून स्कूल से नदारद रहती हैं और उनके पति मोहम्मद मिस्टर ज्यादातर विद्यालय का संचालन करते हैं। मोहम्मद मिस्टर स्कूल के दफ़्तर, रजिस्टर और मिड डे मील से लेकर सभी कार्यों को खुद ही संभालते हैं। ग़ौरतलब है कि सरकारी वेतन पत्नी उठा रही है और हेडमास्टर की कुर्सी पति संभाल रहे हैं। खुड़ियाल पंचायत के लोगों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका मीना खातून स्कूल बहुत ही कम आती हैं। उनके पति मिस्टर ही स्कूल के सारे कामों को देखते हैं। स्कूल में भोजन और पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

मीडिया के सवालों नहीं दे पाया संतुष्ट जवाब

मीडिया के सवालों नहीं दे पाया संतुष्ट जवाब

मीडिया को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वह स्कूल पहुंचे तो वहां पाया कि प्रधानाध्यापिका मीना खातून मीना खातून गैर हाज़िर हैं। वहीं उनके के पति से पूछा की स्कूल की हेड मास्टर कहां है तो वह बातों को घुमाने लगे। जब उनसे लगातार सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की वह स्कूल नहीं आएंगी। आप जो छापना चाहते हैं छाप दीजिए। आपको बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा था कि जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Patna News: 'खबर का असर’, शुक्रवार को अवकाश मामले में NCPCR ने बिहार सरकार से तलब की रिपोर्ट

Comments
English summary
katihar school headmaster case, shihpur school principal suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X