बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दरभंगा में नीतीश सरकार को पप्पू यादव ने दिया अल्टीमेटम, कहा- लूटकांड का करो खुलासा वरना होगा बिहार बंद

Google Oneindia News

पटना। बिहार ( Bihar ) में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं ( crime incident ) को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। महागठबंधन ( mahagathbandhan ) के नेताओं के बाद अब जन अधिकार पार्टी ( jan adhikar party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ( pappu yadav ) ने नीतीश सरकार ( nitish government ) पर हमला बोला है। दरभंगा ज्वेलरी शॉप लूटकांड ( darbhanga jewellery loot case ) को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस-नेता दोनों मिले हुए हैं। अगर इनसे अपराधी नहीं संभल रहे तो हमें छूट दे दें।

jan adhikar party pappu yadav statement on law and order in state

पीड़ित पवन कुमार लाठ से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि अपराधियों को घेर कर मार दें, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। यह नहीं पप्पू यादव ने अपराधियों को चैलेंज देते हुए कहा कि बिहार के सारे अपराधी किसी एक मैदान में जुट जाएं और उनसे दो-दो हाथ कर लें। इसके लिए वे तैयार हैं।

दरभंगा लूट मामले में आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इसमें प्रशासन की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि अगर लूटे हुए गहने और कैश बरामद नहीं होते हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि ये संपत्ति प्रशासन के लोगों और कुछ छोटे नेताओं के बीच बंट चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और उन्हें खत्म करना चाहिए।

इसके अलावा जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि अगर घटना के इतने दिनों बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है तो इसके लिए दोषी पदाधिकारियों को सस्पेंड या बर्खास्त क्यों नहीं किया गया।

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर पटना से अपह्रत राजेश की बरामदगी नहीं हुई और दरभंगा में लूटी गई संपत्ति बरामद नहीं की गई तो वे पहले पटना फिर दरभंगा और बाद में पूरे बिहार को बंद करेंगे। वे सरकार की नाकामी को जनता के बीच लाएंगे।

बिहार के खूंखार डॉन शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू का निधन, तीन बेटों की हुई थी हत्याबिहार के खूंखार डॉन शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू का निधन, तीन बेटों की हुई थी हत्या

Comments
English summary
jan adhikar party pappu yadav statement on law and order in state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X