बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः MLC चुनाव में सीटों के गणित को लेकर डिप्टी सीएम और संजय जायसवाल ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

Google Oneindia News

पटना। बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीटों को लेकर राजनीतिक दलों ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बिहार भाजपा के नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और प्रदेश के डिप्टी सीएम तारिकशोर प्रसाद ने पहले अलग से मीटिंग की और उसके बाद जेपी नड्डा के साथ मुलाकात कर जानकारी शेयर की। गुरुवार को हुई इन बैठकों के बाद अब भाजपा और जदयू की बातचीत होगी।

Deputy cm tarkishore Prasad and sanjay jaiswal met with jp nadda

सूत्रों के अनुसार भाजपा एमएलसी के चुनाव ने 24 में से 13 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है। जबकि सहयोगी दल जदयू को 11 सीट देना चाहती है। भाजपा इसके पीछे तर्क दे रही है कि पिछले चुनाव में 13 सीटों पर जीत मिली थी इसलिए इस बार भी 13 सीटों पर उसके ही उम्मीदवार होना चाहिए। हालांकि जदयू 12-12 सीट का फार्मूला चाहती है। लेकिन भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस पर पार्टी आलाकमान फैसला लेगी और इसके लिए चर्चा हो रही है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक भाजपा एनडीए में सहयोगी दल के तौर पर साथ आए मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट नहीं देगी। जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी ने दो सीटों की मांग की है। लेकिन भाजपा चाहती है कि जदयू इस पर फैसला करे। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि मांझी को सीट मिलना चाहिए या नहीं इसपर जदयू फैसला करे और मुकेश सहनी को सीट मिलेगी या नहीं इसपर भाजपा फैसला करेगी।

बिहार सरकार ने 6 फरवरी तक बढ़ाए कोविड प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू समेत ये पाबंदियां अभी रहेंगी जारीबिहार सरकार ने 6 फरवरी तक बढ़ाए कोविड प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू समेत ये पाबंदियां अभी रहेंगी जारी

बता दें कि पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद इसी सिलसिले में दिल्ली आए थे और उन्होंने बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की थी। उस दौरान भी दोनों नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की थी। लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है।

Comments
English summary
Deputy cm tarkishore Prasad and sanjay jaiswal met with jp nadda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X